गौतम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

छात्र जीवन में जो जितना सीखता है व मेहनत करता है, वहीं सफल इंसान बनता है: पूनम गौतम
अच्छे लीडरशिप गुण वाले बच्चे ही बड़े होकर बनते है अच्छे नेता या अफसर: तनूजा

गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित पी ब्लॉक गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वर्ष 2023-24 के लिए विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने की, उपप्रधानाचार्या तनूजा ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी। प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने की बताया कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।

जहां नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि उनकी रणनीतिक योजना, समस्या समाधान संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ सामंजस्य कैसे करें। छात्र जीवन में जो जितना सीखता है और मेहनत करता है, वह उतना ही सफल इंसान बनता है। पढ़ाई के साथ लीडरशिप के गुण पैदा करने के लिए परिषद का गठन किया गया है।


उपप्रधानाचार्य तनूजा ने कहा कि शिक्षक छात्रों का जीवन संवारते हैं और इसके लिए कड़ा परिश्रम कराते हैं। अच्छे लीडरशिप गुण वाले बच्चे ही बड़े होकर अच्छे नेता या अफसर बनकर नेतृत्व करते हैं। आप ही देश के भविष्य हैं। यहां से पढ़ कर कोई राजनीति के क्षेत्र में आएगा, कोई आईएएस बनेगा, कोई आईपीएस बनेगा तो कोई डॉक्टर शिक्षक इंजीनियर बनेगा। आगे आप जिस भी क्षेत्र में जाएं अपने साथ अपने परिवार, जिले के साथ स्कूल का भी नाम रौशन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ अर्द्धवृताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान, उप-कप्तान, अनुशासन कैप्टन एवं अन्य सदस्यों के साथ खड़े होकर अपने विद्यालय एवं हाऊसों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। सभी काउंसिल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी किया। विद्यालय के कप्तान के रूप में लक्ष्य, खुशबू, उप-कप्तान अरुण, गरिमा शर्मा अनुशासन कैप्टन घनिष्ठ, सिद्धार्थ, स्पोर्ट कैप्टन मीनाक्षी, तिलक कल्चरल कैप्टन याशिका का चयन किया गया।

इस अवसर पर विधालय के निदेशक आशीष गौतम, एकेडमिक हेड चेतन शर्मा, एक्टिविटी इंचार्ज निधि शर्मा, अनुशासन इंचार्ज अरुण शर्मा के साथ सभी हाउस के इंचार्ज व अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शुभकामनाएं दी और अपने अपने कार्यक्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।