शैक्षिक सत्र शुरू होने से पूर्व विद्यालय में हुई शिक्षक अभिभावक गोष्ठी

स्कूल चलो अभियान को लेकर सभी बच्चों एवं सभी शिक्षकों में दिखाई दिया उत्साह

गाजियाबाद। विद्यालयों में एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया जाना है। पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जानी है। इसी को लेकर मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि एक अप्रैल से शुरू हुए स्कूल चलो अभियान को लेकर सभी बच्चों एवं सभी शिक्षकों में खासा उत्साह है। इसी की कार्य योजना पर विचार विमर्श करने के लिए विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। बैठक में निपुण भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया जिसमें निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, डीबीटी द्वारा बच्चों की यूनिफॉर्म, बैग, जूते, मौजे, स्टेशनरी आदि क्रय के लिए धनराशि अभिभावकों के खातों में प्रेषित किया जाना, गरम व पके पकाये मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, साप्ताहिक दूध व फल का वितरण आदि है। सभी अभिभावकों से 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील की गई। बैठक में आए अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ अनुज त्यागी, श्रुति तिवारी, रामकिशोर गौतम, शीला ,रेखा, अनीता आदि उपस्थित रहे।