सुशीला इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव केक काट कर मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, मंडल लेखापरीक्षा कार्यालय से मुख्यप्रबंधक सीएस गौतम एवं ब्रिज किशोर मुख्यप्रबंधक ने सुशीला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अनुपम भारद्वाज को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।
गाजियाबाद। जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षक संस्थानों में शिक्षक दिवस सह सर्व पल्ली राधाकृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सुशीला इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव केक काट कर मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, मंडल लेखापरीक्षा कार्यालय से मुख्यप्रबंधक सीएस गौतम एवं ब्रिज किशोर मुख्यप्रबंधक ने सुशीला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अनुपम भारद्वाज को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट किए। मुख्यप्रबंधक सीएस गौतम ने शिक्षक दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन से बच्चों को सीख लेने की जरूरत है।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन बेहद कठिन था। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए शिक्षा ग्रहण किया। शिक्षक हमारे भविष्य और प्रेरणादायक सपनों को गढऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों की गोद में देश का भविष्य खेलता है। इसलिए उनको भी अपने रवैये में सुधार लाने की जरूरत है। यह शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव है। जिससे एक साथ कई बच्चों को फायदा होगा। साथ हीं उनके मानस पटल पर इस विधि से की गई पढ़ाई अंकित होगी। उन्होंने बताया मां बाप तो सिर्फ बच्चे को जन्म देते है। उनका भविष्य और संस्कारित तो शिक्षक बनाते हैं। आप सबका सम्मान कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और आप सबका सम्मान ईश्वर का सम्मान मान रहे हैं।
सुशीला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अनुपम भारद्वाज ने कहा जिसमें विद्या, सभ्यता, धर्मात्मता व जितेंद्रीयता की बढोतरी हो, उसे शिक्षा कहते हैं। जैसे सूर्य के अस्त होने पर अंधेरा छा जाता है, वैसे ही बिना शिक्षा के जीवन में अंधकार रहता है। इसलिए जीवन में सद्शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना वेद ज्ञान के पाखंड रूपी अंधकार छा जाता है।