ठेकेदारों का ऐलान ठप करेंगे नगर निगम का काम

– भुगतान नहीं मिलने से परेशान ठेकेदारों ने गाजियाबाद नगर निगम के कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। लंबे समय से भुगतान नहीं होने से परेशान ठेकेदारों ने गाजियाबाद नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठेकेदारों ने शनिवार से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। ठेकेदार एसोसिएशन का कहना है कि जब तक भुगतान से संबंधित शिकायतों का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक ठेकेदार नगर निगम का काम नहीं करेंगे। कॉट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर के नेतृत्व में ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल ने मेयर आशा शर्मा से मुलाकात की और भुगतान समस्या से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
दरअसल पिछले कई महीनों से नगर निगम में ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो रहा है। कोरोना संकट काल में ठेकेदार काम का दवाब और भुगतान नहीं होने सहित कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ठेकेदारों का कहना है कि उन्हें बिलिंग के साथ ही जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है। उधार में कच्चा माल मंगाकर निगम अधिकारियों के निर्देशानुसार कम से कम समय में काम पूरा किया जाता है। इसके बावजूद ठेकेदारों को भुगतान करने के लिए कई महीनों तक निगम अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। दुखद बात यह है कि चक्कर काटने के बाद भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो रहा है। दीपावली त्यौहार के अवसर पर भी ठेकेदारों को कुल बकाया का महज 15 से 20 फीसद रकम का भुगतान किया गया था। इस भुगतान को मिले तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अभी भी निगम अधिकारी भुगतान को लेकर कोई आश्वासन नहीं दे रहे हैं। भुगतान नहीं होने के कारण छोटे ठेकेदार सबसे अधिक परेशान हैं। कॉट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर ने कहा कि शनिवार से ठेकेदार नगर निगम के काम का बहिष्कार करेंगे। कहीं भी साइट पर कोई ठेकेदार काम नहीं करेगा। निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। ठेकेदार बोर्ड फंड, अवस्थापना, वित्त आयोग सहित इमरजेंसी कैटेगरी के काम का भी बहिष्कार करेंगे। नगर निगम के निर्माण विभाग के समस्त ठेकेदारों ने एकमत होकर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।