गाजियाबाद में 10 फरवरी को मतदान, 28,99,484 मतदाता बनेंगे पांच विधायकों के भाग्य विधाता

 

विधानसभा 2022 शंखनाद: डीएम-एसएसपी ने पेश किया शांतिपूर्ण मतदान का ब्योरा, आचार संहिता लागू-14000 पुलिस फोर्स जवानों की सुरक्षा में होगा मतदान। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। 21 जनवरी को नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में जमा होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी और नाम वापिसी 27 जनवरी का होगा। 10 फरवरी को मतदान होने के बाद आगामी 10 मार्च को मतगणना होगी। जिले में कुल 28,99, 484 मतदाता है। जबकि 18 से 19 वर्ष के 30,273 मतदाता है। दिव्यांग मतदाता-10,586 है। इसके अलावा 80 वर्ष की आयु के 32,344 मतदाता है। जिले में वर्तमान में जेंडर रेश्यो 806 है।

गाजियाबाद। विधानसभा 2022 का बिगुल बजने के बाद शनिवार की शाम से जिला प्रशासन-पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद आचार संहिता भी लागू कर दी गई।
विधानसभा 2022 चुनाव के पहले चरण में जनपद 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान होगा। जिले की 5 विधानसभा सीटों के अलावा धौलाना आंशिक विधानसभा को मिलाकर 28,99,484 मतदाता राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी पवन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का पूरी तैयारियों का ब्योरा पेश किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा। करीब 14 हजार पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ के जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। जिले की लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद शहर और धौलाना आंशिक को मिलाकर छह विधानसभा सीटें है। इन पर 10 फरवरी को मतदान होगा।

21 जनवरी को जमा होगा नामांकन
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। 21 जनवरी को नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में जमा होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी और नाम वापिसी 27 जनवरी का होगा। 10 फरवरी को मतदान होने के बाद आगामी 10 मार्च को मतगणना होगी।
जिले में कुल 28,99, 484 मतदाता है। जबकि 18 से 19 वर्ष के 30,273 मतदाता है। दिव्यांग मतदाता-10,586 है। इसके अलावा 80 वर्ष की आयु के 32,344 मतदाता है। जिले में वर्तमान में जेंडर रेश्यो 806 है। विधानसभा चुनाव के लिए लोनी मेें 147 पोलिंग स्टेशन, बूथ-556, मुरादनगर में 139 व बूथ 547, साहिबाबाद में 181 व बूथ-1158 है, गाजियाबाद शहर में 95 स्टेशन और बूथ 538 है। मोदीनगर में 129 व 414 बूथ, धौलाना में 37 व 140 बूथ है। इन्हेंं मिलाकर कुल 728 पोलिंग स्टेशन और 3353 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में 2 सखी बूथ समेत बनेंगे 10 सखी बूथ: जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 5 विधानसभा में प्रत्येक में 2 सखी बूथ यानि कि 10 सखी बूथ महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे। जिले में 1750 पोलिंग स्टेशनों की वेब कॉस्टिंग कराई जाएगी। दिव्यांग एवं 80 साल के बुजुर्ग को पोस्टल बैलेट की व्यवस्था होगी। मतदान के लिए जिले में 18,897 चुनाव कार्मिक मतदान में लगाए जाएंगे।

24 घंटे मेें हटेंगे बैनर, होर्डिंग प्रचार सामग्री
जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे मेें बैनर, होर्डिंग प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर-9643208971 पर कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। कोविड संक्रमित एवं दिव्यांग और 80 साल के बुजुर्ग पोस्टल बैलेट पेपर देंगे। मतदान के लिए पोलिंग पार्टिंयां साहिबाबाद डीपीएस स्कूल से लोनी, रामलीला मैदान कविनगर से मुरादनगर, मोदीनगर और केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरूनगर ग्राउंड से साहिबाबाद और गाजियाबाद शहर और धौलाना की पार्टिंयां रवाना होगी। वहीं, लोनी की एडीएम सिटी न्यायालय कक्ष, मुरादनगर के अपर नगर मजिस्ट्रेट कक्ष, साहिबाबाद के एसडीएम सदर कक्ष, गाजियाबाद सिटी मजिस्ट्रेट और मोदीनगर विधानसभा के प्रत्याशी जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे। इनके लिए अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है।

चुनाव प्रसार में प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 40 लाख रूपए
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के खर्च सीमा 40 लाख रुपए होगी। 15 जनवरी तक धारा-144 लागू कर जुलूस, सभा, प्रदर्शन आदि पर रोक लगाई गई है। चुनाव व्यय पर नजर रखने के लिए टीम गठित कर दी गई है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज रविवार को बैठक होगी। इसमें आचार संहिता का पालन कराने के लिए कहा जाएगा। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए 30 दिन में व्यवस्था पूरी कर ली गई। ईवीएम मशीनों से मतदान होगा। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम चंद्रेश सिंह, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, एसडीएम लोनी रजनीश कुमार राय आदि मौजूद रहें।

सुरक्षा व्यवस्था में पैरामिलिट्री फोर्स समेत 14 हजार पुलिस फोर्स जवान रहेंगे मुस्तैद
एसएसपी पवन कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की शुरूआत हो गई है। आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराते हुए जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कराया जाएगा। बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ को मिलाकर पैरामिलिट्री फोर्स और जिले की पुलिस को मिलाकर करीब 14 हजार जवानों पर चुनाव का जिम्मा होगा। जिले में 64 बैरियर बॉर्उर समेत रहेंगे। 24 घंटे सातों दिन मोबाइल नंबर-9643208971 चालू रहेगा। इस पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। एसएसपी ने बताया कि इस पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 10 जनवरी से 2 कंपनी बीएसएफ के जवान भ्रमण शुरू कर देंगे। जिले में 57 वल्नरेबिल बूथ चिन्हित किए गए हैं। 35 से 40 कंपनी जिले में चुनाव में तैनात रहेंगी। 300 बूथों पर 167 लोगों के नाम सामने आए है जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं। वहीं,115 गुंडा एक्ट में निरूद्ध जिला बदर है। जिले में 462 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील है।कोई भी सूचना ऑनलाइन दे सकते है। उन्होंने कहा कि ऐप चालू किया गया है। जिले में मतदान से पूर्व सभी शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाएंगे। इसके अलावा स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति जमा नहीं करने वालों की करेगी। करीब 700 शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जा चुके है। जिले में 15,470 शस्त्र लाइसेंंस धारक है। इन सभी के शस्त्र लाइसेंस जल्द जमा कराए जाएंगे।