पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनाई रूपरेखा

दस अगस्त को होने वाली महारैली में बजेगा आंदोलन का बिगुल

गाजियाबाद। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा कृष्ण सागर होटल गंगनहर मुरादनगर में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में गुरुवार को जनपद स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। रविन्द्र राणा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई और एक नई पेंशन योजना लागू कर दी गई जिसमें शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है और जो शिक्षक कर्मचारियों के हित में नहीं है। जिसको लेकर पूरे देश के शिक्षक कर्मचारियों में बेहद आक्रोश है।

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि प्रथम बार देश में एक ही मांग पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें देशभर के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और रेलवे आदि शामिल हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश भर में संघ द्वारा लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं। जिस के क्रम में दस अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन होने जा रहा है।

इस महारैली में लाखों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन का बिगुल बजाएंगे। कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने एक स्वर में अधिक से अधिक शिक्षकों से इस महारैली में प्रतिभाग किए जाने के संबंध में अपील की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष लोनी मनोज डागर, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर अमित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रजापुर मनोज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मण राठी, दिनेश कुमार, रविन्द्र कुमार, अजय कुमार, नितिन मेहता, डॉ संदीप कुमार, गुलफाम अली आदि उपस्थित रहे।