पुलिस बनकर होमगार्ड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार रोक कर करता था लूट, गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस बनकर वाहन स्वामियों से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर होमगार्ड को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने लूट के 23 हजार 200 रुपए एवं लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि बुधवार को पीडि़त दीपक कुमार वर्मा निवासी फिल्ड कॉलोनी फरीदाबाद ने भोजपुर थाने में सूचना दी कि 29 जुलाई को फरीदाबाद से मुजफ्फरनगर जाते समय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति द्वारा गाडी को हाईवे पर रुकवाकर खुद को पुलिस वाला बताकर व गाडी को थाने मे बंद कराने की कहकर रुपयों की मांग करने व एटीएम से रुपये निकलवाकर लगभग 24,000 रुपये लूट कर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गुरुवार को लूट मामले में पिंकल पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम भोजपुर को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी वर्ष 2008 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। वर्तमान में नोएडा सेक्टर 58 पर कार्यरत है। 9 जुलाई को अपनी बाइक से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डासना से भोजपुर की तरफ आ रहा था तो भोजपुर टोल उतरने से पहले आरोपी ने एक ब्रीजा गाडी को चलते-चलते देखा जो काफी बजन होने की बजह से नीचे दबी हुई व कम गति से चल रही थी। जिसके बाद उक्त गाड़ी को ओवरटेकर करके हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा करा लिया और गाड़ी को थाने में बंद करने की धमकी देकर रुपए की मांग की। जिसके बाद एटीएम से रुपए निकालकर 24 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया। उसके बाद उन्हीं रुपए में से 800 रुपए का पेट्रोल पंप पर तेल डलवा लिया था। घटन के दिन पहनी विन्डचिटर (जैकेट) को पुलिस के पकड़े जाने के डर से छिपा दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।