रात्रि कर्फ्यू का व्यापारी वर्ग करेगा सहयोग: प्रदीप गुप्ता

गाजियाबाद। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना करीब एक लाख कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कफ्र्यू लगा दिया है। वहीं व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने व्यापारियों से कोरोना के दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन करने की अपील की। हमारी थोड़ी से लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने व्यापारियों से अनुरोध किया वह कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी जागरूक करें। ताकि कोरोना से जंग जीता जा सकें। उन्होने कहा पिछले साल कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया। अर्थव्यवस्था की हालत पस्त हो गई और कारोबार पटरी से उतार गया जो अभी तक भी वापस रफ्तार नहीं पकड़ सका है। व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन की उम्र सीमा को घटाकर 25 साल कर दिया जाये। जिससे व्यापारी में कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। क्योंकि व्यापारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। व्यापारी मेहनत से कमाता है, सरकार को टैक्स देता है और रोजगार के अवसर भी दिलाता है। ऐसे में व्यापारियों के प्रति सरकार की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है। नोटबन्दी और जीएसटी लागू होने से व्यापारियों को बहुत परेशानी हुई। फिर भी व्यापारियों ने उस परेशानी को झेला। लेकिन इस बार सरकार की बारी है, सरकार को जल्द से जल्द इस मांग पर अमल करने का अनुरोध किया।