और ज्यादा हरा-भरा होगा शहर, हरियाली बढ़ाने के लिए नगरायुक्त गंभीर

गाजियाबाद। नगर निगम की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। कार्यालय में फरियादियों की सुनवाई करने और विभागीय काम-काज निपटाने के अलावा वह फील्ड में उतर कर विकास योजनाओं का भी जायजा ले रहे हैं। जहां कोई कमी मिलती है, तुरंत मातहतों को निर्देशित कर दिया जाता है। इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं का कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है। उन्होंने शहर को और ज्यादा हरा-भरा बनाने पर भी जोर दिया है। नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं का कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।

इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने कार्यस्थल पर उन्हें संबंधित जानकारी दी। नगरायुक्त डॉ. गौड़ ने सिद्धार्थ विहार स्थित लीगेसी वेस्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। सिद्धार्थ विहार विजय नगर में महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त के निर्देश के क्रम में लगभग पांच लाख टन कचरे का निस्तारण कराया गया है, जिससे वहां की आबादी को काफी राहत मिली। साथ ही उक्त स्थान पर मियावाकी पद्धति से लगाए जा रहे पौधों के बारे में भी नगरायुक्त डॉ. गौड़ ने जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा आस-पास के वातावरण को देखकर एक बड़ा फॉरेस्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है।

पार्षदों का भी विशेष योगदान इा कार्य में मिल रहा है। इसके अलावा नगरायुक्त ने अन्य स्थानों पर किस प्रकार बड़ी मात्रा के कचरे का निस्तारण किया गया है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। किस प्रक्रिया से कचरे का पृथक्करण किया गया है, इसके बारे में भी जानकारी ली गई। नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित में किए गए सराहनीय प्रयास को आगे बढ़ाकर जल्द ही अधिक से अधिक पौधरोपण कर उक्त स्थल को शुद्ध वातावरण प्रदान करने के लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा ताकि शहरवासियों को राहत मिले। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।