घंटो का काम मिनटों में नगर निगम ने हाईटेक मशीन से शुरू किया सड़कों पर गड्ढे भरने का काम

गाजियाबाद। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने हाईटेक मशीन से सड़क के गड्ढे भरने की कार्रवाई तेज कर दी है। गड्ढा मुक्त अभियान चलाते समय पॉट-होल पैचिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे ना तो आवागमन में शहर वासियों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रयास जारी है। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश के क्रम में निर्माण विभाग द्वारा शहर के गड्ढे भरे जाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

जिसमें हापुड़ चुंगी से लेकर गोविंदपुरम तक तथा अन्य जोनों में भी गड्ढा मुक्त अभियान का कार्य चल रहा है। पहले केरोसिन से मशीन की नोजल की सफाई होती है। इमलशन और गिट्टी अलग अलग मिक्सर में आती हैं और तैयार सामग्री को सड़क के गड्ढे में डालने के लिए एक चार इंच चौड़ा पाइप है। जिसमें पहले कंप्रेसर से हवा छोड़ी जाती है। फिर हवा के प्रेशर के साथ तैयार सामग्री। प्रेशर इतना अधिक होता है कि गड्ढे में सामग्री पढ़ने के बाद रोलर करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मिनटों में गड्ढा भर जाता है। शहर के गड्ढों को भरने के लिए हाईटेक मशीन का इस्तेमाल कर रहा है। जिस गड्ढे को भरने के लिए घंटों लगते है, वहीं गड्ढे मिनटों में भरा जा रहा है।

इससे कम समय में गड्ढा तो भरा ही जा रहा है, साथ ही वायु प्रदूषण पर रोकथाम के साथ आवागमन में लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। रात्रि में निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्त अभियान का म्युनिसिपल कमिश्नर ने जायजा लिया। शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी भी उपस्थित रहे।