Excise Department की जागरुकता का असर, शिकायत पर शराब भट्टी को किया ध्वस्त

-गुप्त सूचना पर बरामद किया 56 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1200 किलोग्राम लहन

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब (illegal liquor) का कारोबार करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। एक तरफ अवैध शराब के निर्माण, परिवहन पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग (Excise Department) लगातार छापेमारी और दबिश की कार्रवाई कर रहा है। तो दुसरी ओर लोगों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरुक कर रहा है। आबकारी विभाग (Excise Department) की कार्रवाई से प्रभावित और जागरुकता की मुहिम रंग लाने लगी है। विभाग द्वारा चलाए गए मुहिम से लोग भी जागरुक होने लगे है। दरअसल अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया हुआ है, तो वहीं लोग भी अवैध शराब (illegal liquor) के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अपना योगदान देना शुरु कर दिया है।

आबकारी विभाग की कार्रवाई से प्रभावित कल एक व्यक्ति ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब के कारोबार के बारे में गुप्त सूचना दी कि साहब हमारे क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का पिछले काफी समय से कारोबार चल रहा है। शराब माफिया ने कच्ची शराब को इस तरह से छिपाया हुआ है कि दबिश के दौरान टीम वहां तक नही पहुंच पाती है। अगर आप इस पर कार्रवाई कर दें तो क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने व्यक्ति की बात सुनकर आश्वासन दिया कि आपके बताए स्थान पर जल्द दबिश दी जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी ने तत्काल आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य को दबिश करने के आदेश दिए। उक्त सूचना पर गुरुवार को आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे और दबिश देकर 56 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 1200 किलोग्राम लहन बरामद किया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना टीला मोड़ व लोनी अंतर्गत महमूदपुर, रिस्तल, सीती तथा हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 56 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 1200 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दो अभियोग पंजीकृत किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर लोगों में जागरुकता बेहद जरुरी है। विभाग अपना काम कर रहा है। लेकिन इस कार्य में जब तक आमजन को सहयोग प्राप्त नही होगा, तब तक इस अवैध शराब (illegal liquor) के कारोबार को जड़ से खत्म नही किया जा सकता है। क्योंकि मिलावटी शराब शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक है। लोग जागरुक बने और विभाग कहीं भी हो रहे अवैध शराब के कारोबार की सूचना संबधित इंस्पेक्टर या फिर कार्यालय आकर दे सकते हैं। आपका नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।