6 नवंबर को लोनी में विशाल सभा में पहुंचेगें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी

-भाजपा का दूसरा नाम शोषण युक्त पार्टी: मनोज धामा

गाजियाबाद। अगामी 6 नवंबर को लोनी में होने जा रही एक विशाल सभा को लेकर गुरुवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसका संबोधन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत चौधरी करेंगे। यह सभा मौजूदा चेयरमैन रंजीता धामा और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के राष्ट्रीय लोक दल में सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली सभा लोनी में होने जा रही है। पार्टी के दिशा निर्देश पर लोनी के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों से संपर्क किया गया और निवेदन किया गया सभा में अधिक से अधिक तादाद में पहुंचे।

प्रेस वार्ता को मौजूदा चेयरमैन रंजीता धामा ने संबोधित किया। पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं जिला अध्यक्ष तेजपाल चौधरी ने बताया चौधरी जयंत सिंह की जनसभा बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। चेयरमैन रंजीता धामा और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के राष्ट्रीय लोक दल में सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोनी में यह पहली विशाल सभा है।

जिसमें हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि लोनी में आयोजित होने वाली सभा में लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के माध्यम से पूर्व चेयरमैन मनोज धामा अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार में शोषण हुआ है, वह किसी अन्य सरकार में नही हुआ है। मेरा पूरा परिवार खुद भाजपाई था, बावजूद इसके हमारा कितना शोषण हुआ है। वह किसी से छिपा नही है। जब भाजपा में रहकर कार्यकर्ताओं का इतना शोषण हो रहा है तो आम जनता का कितना शोषण होता होगा, यह बताना जरुरी नही है। भाजपा सरकार में धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है और विकास के नाम पर कि जा रही बातें सभी झूठी है। जितने भी आज विकास हो रहे है, वह सब पूर्व की सरकार की देन है।

किसानों से किया वायदा आज तक सरकार ने पूरा नही किया। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो जनहित के कार्यों को अंजाम देने और किसानों की आवाज को बुंलद करने में अग्रणी रही है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी युवा है, और आज का युग भी युवाओं का है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर ही रालोद की सदस्यता ली है। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, प्रदेश के युवा उपाध्यक्ष भूपेंद्र डबास, राष्ट्रीय महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) इंदरजीत सिंह टीटू आदि मौजूद रहे।