भट्टियों में खौल रही कच्ची शराब को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

– 2500 किलोग्राम लहन नष्ट एवं 70 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का धंधे पर भले ही आबकारी विभाग पूरी तरह से रोक लगाने के दावे कर रहा है। मगर अब भी खादर क्षेत्र में शराब तस्कर चोरी-छिपे अवैध शराब का कारोबार करने से नही चूक रहे है। जनपद में शराब तस्करी का धंधा लगभग बंद हो चुका है, जिसके चलते शराब माफिया बाहरी शराब की तस्करी को छोड़कर खादर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे है। जहरीली कच्ची शराब का धंधे पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग काफी सतर्कता बरत रहा है। भले ही इन धधक रही भट्टियों पर पुलिस की नजर न पड़े, लेकिन आबकारी विभाग की नजर से बच पाना तस्करों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। पिछले कुछ समय से आबकारी विभाग खादर क्षेत्र में धंधक रही भट्टियों को समय रहते ही ध्वस्त कर रहा है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के चलते तस्करों में भी खलबली मची हुई है। क्योंकि लगातार हो रहे नुकसान से वह भौखलाएं हुए है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान 2500 कि0ग्रा0 लहन एवं 70 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी पवन कुमार के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार को लोनी एवं टीलामोड़ क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, प्रशिक्षु ईसा गोयल और लोनी एवं टीला मोड़ थाना क्षेत्र में संयुक्त टीम ने महमदपुर, रिस्तल, भनेड़ा, भूपखेड़ी सीती, एवं हिंडन खादर क्षेत्र लोनी स्थित ईंट भट्टों एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 2500 किलोग्राम लहन एवं 70 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया जनपद में अवैध शराब का कारोबार समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर निरंतर चेकिंग के साथ तस्करों के संभावित ठिकानों पर भी लगातार दबिश की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। जिससे अवैध शराब का कारोबार का जनपद से पूरी तरह सफाया हो सकें।