फिल्म सिटी प्रोजेक्ट : देश-विदेश की कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, यीडा संग रायशुमारी

ग्रेटर नोएडा। विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों के साथ विचार-विमर्श किया है। यह कंपनियां इस प्रोजेक्ट को विकसित करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। प्रीबिड मींटिंग में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचारों से अवगत कराया। इस दौरान मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई और सीरियल निर्माता एकता कपूर की कंपनियों की तरफ से भी विचार व्यक्त किए गए हैं। प्रीबिड मीटिंग में कुछ कंपनियों ने ऑनलाइन और कुछ ने यमुना प्राधिकरण कार्यालय में वार्ता की। एक हजार एकत्र भूमि आरक्षित
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी विकसित होनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम योगी ने इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखाई है। वह खुद बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के साथ विचार-विमर्श कर चुके हैं। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-21 में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए एक हजार एकड़ भूमि रिजर्व कर रखी है। इसमें 220 एकड़ भूमि व्यवसायिक उपयोग में लाई जाएगी। शेष भूमि पर फिल्म से संबंधित गतिविधियां होंगी। फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए गत 23 नवंबर को वैश्विक निविदा निकाली गई थी। पीपीपी मॉडल पर यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतारा जाना है। फिल्म सिटी को लेकर यमुना प्राधिकरण काफी समय से प्रयासरत है। इस सिलसिले में अब प्रीबिड मीटिंग की गई है। इस मीटिंग में देश-विदेश की 20 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों की शंका-आशंका को प्राधिकरण अधिकारियों ने दूर करने की कोशिश की।

यमुना प्राधिकरण की भूमि पर भी विचार-विमर्श
कंपनियों ने कुछ जरूरी सवाल पूछे। कंपनियों ने जानना चाहा कि यदि कोई कंसोर्सियम बनाता है तो उसमें किस प्रकार से शेयर होंगे। फिल्म सिटी के विकास में यमुना प्राधिकरण की भूमिका की बावत भी सवाल पूछा गया। इसके अलावा संबंधित कंपनियों से भी दस बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। प्रीबिड मीटिंग में आईडीसी संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव औद्योगिक अरविंद कुमार, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) मोनिका रानी, रविंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र भाटिया व शैलेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे। बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरे देश की नजर है।