फैक्ट्री में वेल्डिंग के लिए आए वेल्डर ने बनाई डकैती की योजना

  • गुप्ता मेटल वक्र्स फैक्ट्री में डकैती की पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस ने पांच को दबोचा
  • बैल्डिंग करने आए आरोपी ने साथियों संग दिया डकैती की वारदात को अंजाम

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता मेटल वक्र्स फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के हुई डकैती की घटना का क्राइम ब्रांच व विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया। पकड़े गिरोह के एक सदस्य ने कुछ दिन पूर्व फैक्ट्री में टूटे हुए जाल की बैल्डिंग करने के लिए जाता था। इस दौरान उसने फैक्ट्री के अंदर लोहा, तांबा, लेड रखा हुआ देख लिया था। जिसके बाद उसने फैक्ट्री में लूट की योजना बनाई। उन्हें मालूम था कि फैक्ट्री में तैनात गार्ड ज्यादा एक्टिव नही है, बुजुर्ग है। जिसके चलते लूट में उन्हें कोई परेशानी नही होगी। तीन-चार दिन पहले आरोपियों ने लूट की योजना बनाई और माल को चुराकर ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की और शुक्रवार तड़के फैक्ट्री के गेट में लगे ताले को गैस कटर से काटकर अंदर घुसे और गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

हरसांव पुलिस लाइन में शनिवार को डकैती की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मुनीराज जी. ने एसपी क्राइम डॉ दीक्षा शर्मा, सीओ प्रथम अंशु जैन की मौजूदगी में बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी एवं क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, विजय नगर थाना प्रभारी अनीता चौहान, एसआई सत्यवीर सिंह, अरुण वर्मा की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हिंडन बैराज के पास से अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे रोहित पुत्र संजय, मुकेश पुत्र हरेन्द्र, अंकित पुत्र राजेश निवासी सेन विहार डुण्डाहेडा, अरुण पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी शाहपुर बम्हैटा, चालक इसरायल पुत्र मम्मू निवासी डेहरा धौलाना हापुड़ को गिरफ्तार किया गया।

एसपी क्राइम डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की गुप्ता मेटल वक्र्स फैक्ट्री में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह फिर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से विजय नगर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरु कर दी गई। जिन्हें हिंडन बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि विजय नगर स्थित इण्डस्ट्रीज एरिया गुप्ता मेटल वक्र्स फैक्ट्री में पकड़ा गया आरोपी रोहित करीब सात दिन से टूटे हुए जाल को ठीक करने के लिए आ रहा था। फैक्ट्री के अंदर रखें काफी कच्चे माल (लोहा, तांबा, लेड) बने व अधबने कट्टे व अन्य रॉ-मेटेरियल देख हुआ था। फैक्ट्री के अंदर जो गार्ड था वह भी बुजुर्ग था। जिसके लिए उसने अपने गैंग के शाहिद को जानकारी दी। शाहिद ने तीन-चार दिन पहले अपना गैंग तैयार कर लूट की योजना बनाई।

शुक्रवार तड़के शाहिद ने अपना पूरा गैंग तैयार किया और पिकअप व बाइक से फैक्ट्री के पास पहुंचे। पहले फैक्ट्री के अंदर कूदकर गार्ड को कब्जे में लेकर उन्हें बांध दिया और साथ में लाए गैस कटर से ताला काट कर अंदर पिकअप गाड़ी को अंदर ले गए। फैक्ट्री में रखे माल को लूट कर बम्हैटा निवासी अरुण यादव के मकान पर जाकर छिपा दिया। उसके बाद कुछ माल को कबाड़ी फुरकान को बेच दिया और कुछ माल इन्शाह को बेंच कर अलग-अलग हो गए। घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी अरुण यादव की है, वह गाड़ी देने पर इसके अतिरिक्त पैसे लेता था।

सीओ प्रथम अंशु जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। इस गिरोह में करीब 8 सदस्या है, पांच को गिरफ्तार कर लिया गया और फरार आरोपी व चोरी का माल खपाने वाले कबाडिय़ों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के पास से 21 कट्टे जस्ता/लेड, दो कट्टे कॉपर, घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद किया गया। गिरोह के सदस्य से चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने से पूर्व फैक्ट्री की रैकी करते थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।