आबकारी विभाग ने हिंडन खादर क्षेत्र में जमीन से खोदकर निकाली शराब

– 65 लीटर कच्ची शराब, उपकरण बरामद, 500 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दबिश के दौरान जहां शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब बरामद किया, तो वहीं क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के पश्चात चोरी छिपे अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है। समय-समय पर नकली शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई तो करती है। लेकिन कच्ची शराब के कारोबारी कुछ समय बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं। हिंडन खादर क्षेत्र इन दिनों कच्ची शराब माफियाओं का मुख्य अड्डा बन गया है। खादर क्षेत्र में कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम और उसका मुखबिर तंत्र निरतंर सक्रिय रहता है। यही वजह है कि इधर शराब माफिया अपनी भट्टी को जलाते है, उधर आबकारी विभाग की टीम धावा बोलकर भट्टी को ध्वस्त कर देती है।

आबकारी विभाग की कार्रवाई से परेशान शराब माफिया भी हजारों का नुकसान होने के बाद भी बार-बार कच्ची शराब का कारोबार करने पर आमादा है। दरअसल शराब बनाने में शराब माफिया की लागत करीब 40 से 50 हजार रुपए की होती है। जहां शराब माफिया 40 हजार खर्च करने के बाद उससे लाखों रुपए कमाने की उम्मीद में रहते है। मगर पिछले करीब दो वर्षों से देखा जाए तो शराब माफियाओं को सिर्फ इस कारोबार में नुकसान के सिवा कुछ नही मिला है। लेकिन कच्ची शराब के कारोबार से जुड़े माफिया अभी तक आबकारी विभाग की टीम व पुलिस की पकड़ से दूर है। जब तक आबकारी विभाग की टीम शराब भट्टी तक पहुंचती है, तब तक शराब माफिया हिंडन नदी खादर क्षेत्र के दुसरी ओर पहुंच जाते है। क्योंकि शराब माफिया भी खादर क्षेत्र के रास्ते से भलिभांति परिचित है, उन्हें पता है कि जब तक विभाग की छापेमारी होगी तब तक वह दूर पहुंच चुके होंगे। मगर इस बार आबकारी विभाग की टीम ने शराब भट्टी को ध्वस्त करने के साथ-साथ शराब माफिया को पकडऩे के लिए रात में दबिश दी। लेकिन माफिया टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए देर रात प्रवर्तन अभियान के क्रम में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 अनुज वर्मा की टीम द्वारा शुक्रवार देर रात थाना टीला मोड़ एवं थाना लोनी क्षेत्र में महमूदपुर, मथुरापुर, शेरपुर, महमूदपुर, रिस्तल, सीती और भूपखेड़ी के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। दबिश के दौरान करीब 65 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम लहन व उपकरण बरामद किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने नदी किनारे जमीन के अंदर दबा रखी कच्ची शराब को खोदकर बाहर निकाला। बरामद अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

दुकान बंद होने के बाद करते थे अवैध शराब की बिक्री
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी की टीम एवं थाना लिंक रोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में में रात के अंधेरे में चोरी छिपे अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे किशोर पुत्र प्रेमपाल निवासी सुंदर नगरी दिल्ली को लिंक रोड थाना स्थित पार्क क्राउन मैरिज होम के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 52 पौवे अवैध विदेशी शराब मार्का क्रेजी रोमियो बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना लिंक रोड मे धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा दबिश के दौरान रेलवे सीमेंट गोदाम के पास अजय महतो पुत्र नरेश महतो निवासी शिब्बन पुरा पटेल को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 36 पौवा फ्रेस मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में आबकारी अधिनियम की धारा- 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। साथ ही प्राप्त सूचना पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है।