प्रधानमंत्री आवास योजना में 14 भवन के लिए 30 सितंबर तक करें आवेदन
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस भवनों की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा योजना के तहत डासना और नूरनगर में बनाए जा रहे इन भवनों में अनुसूचित जन जाति के लोगों के लिए कुल 14 भवन आरक्षित हैं। इन भवनों के इच्छुक लोग आगामी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में जीडीए के पांच प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहा हैं ।इन प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस भवनों का तेजी से निर्माण कार्य भी चल रहा है। जीडीए द्वारा डासना में 432 ईडब्ल्यूएस भवन और नूरनगर में 480 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।
जीडीए के डासना प्रोजेक्ट के लिए एक जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन योजना प्रकाशित की गई थीं, जिसमें अनुसूचित जन जाति के आवेदन नहीं आए थे। जबकि इनके लिए आरक्षित पांच भवन है। इस कारण यह योजना 25 मई 2023 से 26 जून 2023 तक आगे बढ़ाई गई थी। इसके बाद भी काफी कम आवेदन आए थे। जीडीए ने अब इन भवनों के लिए आवेदन करने को लेकर 30 सितंबर तक तारीख बढ़ाई है। वहीं, राजनगर एक्सटेंशन के नूरनगर में कुल 480 ईडब्ल्यूएस भवनों के लिए 25 जनवरी 2021 से 25 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन योजना निकाली गई थी, जिसमें अनुसूचित जन जाति के काफी कम आवेदन आए थे। इस प्रोजेक्ट में अनुसूचित जन जाति के लिए 9 भवन आरक्षित रखे गए थे। इसके बाद आवेदन करने की तिथि 26 जून 2023 तक बढ़ा दी गई।
लेकिन इसके बाद भी आवेदनों की संख्या नहीं बढ़ सकी। कम आवेदन आने के कारण अब 30 सितंबर तक तारीख बढ़ा दी गई है। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी का कहना है कि डासना और नूरनगर में इन दोनों प्रोजेक्ट में आरक्षित भवनों के लिए अनुसूचित जनजाति के आवेदक 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। भवनों के इच्छुक लोग जीडीए की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं।