शालीमार गार्डन व सिद्धू कंपाउंड में चला जीडीए का बुलडोजर

अवैध दुकानें-मकान पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए गए अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। अवैध रूप से साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन मेन और शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास सिद्धू कंपाउंड में 150 वर्ग मीटर में बनाए फ्लैट के दूसरी गली में अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई।
जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार ने बताया कि सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश कुमार शर्मा व जीडीए पुलिस और शालीमार गार्डन थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

साहिबाबाद क्षेत्र में शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास सिद्धू कंपाउंड में समीर जैन, रियाजुद्दीन, योगेश चौधरी ने लगभग 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से मकान बनाए जाने पर बीते 29 अगस्त को इसे ध्वस्त किया गया था। इस भवन में गली की तरफ अवैध रूप से शटर लगाकर बनाई गई 4 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा शालीमार गार्डन मेन में भूखंड संख्या-273 में बगैर मानचित्र स्वीकृति के बनाए जा रहे मकान की नींव व डीपीसी को ध्वस्त किया गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध करते हुए हंगामा किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।