संक्रामक रोगों पर रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर करें फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव: म्युनिसिपल कमिश्नर

संक्रामक बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिकारियों ने की बैठक
संचारी रोगों पर नियंत्रण को निगम ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग

गाजियाबाद। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरु कर दिया है। एंटी लार्वा, मेलाथियान और चूने का छिड़काव कराने के साथ ही रोस्टर के हिसाब से फॉगिंग किया जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर में वृहद स्तर पर फॉगिंग कराने तथा एंटी लारवा छिड़काव करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए भी कहा गया है। जिसके क्रम में जिला मलेरिया विभाग, नगर निगम मिलकर मलेरिया के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है। शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुपालन में नगर निगम द्वारा रोगों से बचाव के लिए सभी वार्ड में स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में विशेष स्वच्छता जागरूकता एवं जनसंवाद अभियान शुरू किया गया है।

नगर निगम की टीम द्वारा सुबह और शाम की पारी में डेंगू व अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर एंटी लार्वा का छिड़काव, नालियों में जला हुआ तेल डालने के अलावा फागिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा डेंगू से बचाव के लिए घरों में पानी एकत्र न होने दें, घर में साफ-सफाई रखने के साथ शारीरिक सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। खांसी-जुकाम, नजला, बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।


संक्रामक रोगों से बचाव के लिए न केवल विभागीय अधिकारी ही कार्यवाही कर रहे हैं। बल्कि जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिल रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर राकेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा वार्डों में संक्रामक बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर बैठक कर रहे है। जिसके क्रम में सोमवार को अहिंसा खंड इंदिरापुरम वार्ड संख्या 99, वार्ड संख्या 98 मे आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि गण के रूप में अभिनव जैन, पार्षद डॉ अनिल तोमर भी उपस्थित रहे।


नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार ने बताया महानगर के सभी वार्डों में जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस बीच हर रोज कुछ जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने डोर टू डोर जाकर स्वयं एंटी लारवा छिड़काव की मॉनिटरिंग भी की। विजय नगर प्रताप विहार में अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया। हॉट स्पॉट क्षेत्र में नगर निगम अधिकारी फागिंग व एंटी लार्वा का विशेष अभियान चला रहे हैं।