चुनाव में कहर बरपाने के लिए सुलगा रहे थे शराब की भट्टी

धंधे से जुड़े माफिया का फैले मकडज़ाल को तोडऩे में जुटी आबकारी विभाग की टीम
40 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद, 1500 किलोग्राम लहन नष्ट
चुनाव में उम्मीदवारों से मुंह मांगी कीमत वसूल कर करते थे सप्लाई

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनावी रंग में भंग डालने के लिए हिंडन खादर में अवैध शराब की भट्टी सुलगने लगी है। कच्ची शराब का कारोबार जोर पकड़ चुका है। हिंडन का खादर क्षेत्र अवैध शराब बनाने का बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां हजारों हेक्टेयर जमीन में शराब माफियाओं ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। त्योहारी और चुनाव के समय यहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम शुरू हो जाता है। केमिकल मिलाकर इस जहरीली शराब को सप्लाई किया जाता है। अब जब चुनाव सिर पर है तो यह क्षेत्र फिर से आबाद हो चला है। अवैध शराब की भट्टी धुंआ उगलने लगी हैं और चुनाव में कहर बरपाने की माफिया ने तैयारी तेज कर दी है। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। लेकिन माफिया चुनाव में चांदी काटने के लिए अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। ताकि चुनाव में उम्मीदवारों से मुंह मांगी कीमत वसूल कर शराब को बेचा जा सकें। कच्ची शराब के कारोबार से बदनाम हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार कोई नया नही है।

त्योहारी सीजन और चुनाव के नजदीक आते ही इस धंधे में तेजी आ जाती है। कच्ची शराब के धंधे से जुड़े माफिया का जाल मकडज़ाल की तरह फैला हुआ है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया जंगल में अपना अड्डा बनाते है। जिससे अगर कभी आबकारी विभाग छापेमारी करें तो उन्हें भागने में आसानी रहें और शराब को जमीन में छुपाया जा सकें। शराब बनाने के समय काफी मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इसकी वजह से ही इस खादर क्षेत्र में नशे का कारोबार किया जाता है। जब आबकारी टीम की दबिश भी होती है तो जंगल के रास्ते आरोपी साफ बच निकलते हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में दबिश देकर सुलग रही शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए अवैध शराब एवं उपकरण बरामद किया है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम ने थाना टीला मोड़ एवं लोनी के अंतर्गत भूपखेड़ी, सीती, रिस्तल आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, 1500 किलोग्राम लहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को  मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गये। शराब माफिया चुनाव को लेकर खादर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। जिनकी निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र लगातार निगरानी बनाए हुए है। शराब माफिया ने उक्त शराब को प्लास्टिक व लोहे के ड्रम में भरकर जंगल के अंदर जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाया हुआ था। जिससे छापे के दौरान किसी को कुछ पता न चल सकें। टीम जब दबिश के लिए पहुंची तो शराब की भट्टी से धुंआ सुलगता हुआ दिखाई दिया। मौके पर जाकर देखा तो भट्टी जल रही थी। पहले शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। उसके बाद जमीन में छिपाकर रखे गए शराब से भरे ड्रमों को खोदकर बाहर निकाला गया।


अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अरुणाचल एवं हरियाणा मार्का शराब बरामद किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी की टीम ने मोदीनगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर प्रिंस पुत्र मुकेश निवासी ग्राम-फफराना, मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 42 पौव्वा अरुणाचल मार्का देसी शराब बरामद किया गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम एवं थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने नूरनगर, बॉम्बे कॉलोनी, सिहानी, नई बस्ती, सेवा नगर आदि स्थानों पर दबिश के दौरान बॉम्बे कॉलोनी के पास शराब तस्करी कर रहे फुरकान पुत्र निजामुद्दीन निवासी बॉम्बे कॉलोनी नंदग्राम को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का 44 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की बरामद किया गया। शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।