उड़ीसा से साढ़े चार लाख रुपए का गांजा लेकर गाजियाबाद में कर रहे थे सप्लाई, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

गाजियाबाद। उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली-एनसीआर में गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से साढ़े चार लाख कीमत का 24 किलो गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो पूर्व में शराब तस्करी का कारोबार करते थे। शराब तस्करी कम मुनाफा होने के कारण शराब को छोड़कर गांजे की तस्करी करने लग गए। आरोपी पिछले एक वर्ष से गांजा तस्करी का कारोबार कर रहे है।

गुरुवार को गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र आरटीओ चौराहे के पास से गांजा तस्करी की फिराक में घूम रहे पंकज चौधरी उर्फ बिट्टू पुत्र स्व: सुरेन्द्र सिंह निवासी एनएच-58 पवनपुरी मनौरा मुरादनगर एवं राकेश कुमार नायक पुत्र जयपाल सिंह निवासी भोवापुर थाना मधुवन बापूधाम को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त वैगनार कार, साढ़े चार लाख रुपए कीमत का 24 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी आरटीओ चौराहे के पास किसी को माल सप्लाई के लिए आया था।

जब तस्कर को रोका गया तो वह भागने लगा। टीम ने पीछा कर कार की घेरांदी कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया पकड़े गए तस्कर गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में फुटकर बेचने वालों को गांजा सप्लाई करते हैं। गांजा उड़ीसा लाकर यहां बेचते थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले एक वर्ष से गांजा तस्करी का कारोबार कर रहे है। पूर्व में शराब तस्करी करते थे, लेकिन जब शराब तस्करी में मुनाफा कम दिखाई दिया तो गांजा तस्करी करने लग गए। बरामद कार राकेश नायक की है, जिसने गांजा तस्करी के लिए ही कार को खरीदा था। कार में गांजा भरकर उसमें सवारी को बैठा लेते थे। जिससे पुलिस को इन पर शक न हो। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।