दोपहर में चार्ज संभाला, शाम को गश्त पर निकले एसएसपी

गाजियाबाद। नवागंतुक एसएसपी मुनिराज जी ने चार्ज संभालने के चंद घंटे के भीतर अपराध नियंत्रण के लिए कसरत शुरू कर दी है। जनपद में चार्ज लेने के उपरांत उन्होंने पहले मातहतों के साथ मीटिंग की। बाद में देर शाम शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। पुलिस कप्तान के भ्रमण पर निकलने की सूचना मिलने से मातहतों में एकाएक हड़कंप मच गया। इस बीच एसएसपी ने नागरिकों से भी बातचीत की। आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी ने रविवार को गाजियाबाद जनपद में एसएसपी का चार्ज संभाला है। चार्ज संभालने के कुछ घंटे बाद वह हरकत में नजर आए। अपराधों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नवागंतुक एसएसपी मुनिराज जी देर शाम औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। उन्होंने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पैदल गश्त की। राहगीरों, फुटपाथ व ठेला पर दुकान लगाने वालों से बात कर सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी ली और पूछा की कोई परेशान तो नहीं करता। एसएसपी मुनिराज जी ने घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में अम्बेडकर रोड, नवयुग मार्केट, घंटाघर आदि स्थानों पर दुकानदारों से बात कर उनकी समस्याओं को सुन पुलिस कार्यप्रणाली का फीडबैक भी लिया। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि आमजन के साथ पुलिस का तालमेल बेहतर रहे, इसके लिए पैदल गश्त फिर से शुरू की गई है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को प्रभावी गश्त व संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के निर्देश देकर कहा कि पैदल गश्त के दौरान लोगों से संवाद व समन्वय स्थापति कर मित्र पुलिस का संदेश फैलाएं, ताकि नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह बिना किसी भय के अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकें। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन जनपद में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जाएगी। पुलिस के पैदल गश्त से नागरिकों में सुरक्षा का अहसास होगा। इसके अलावा असामाजिक तत्वों में भी भय बना रहेगा। उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम) स्वतंत्र सिंह का कहना है कि अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में कतई बख्शा नहीं जाएगा।