साप्ताहिक बंदी में दुकान खुलने का व्यापारियों जताया विरोध

-इंदिरापुरम के व्यापारियों ने उप-श्रमायुक्त से की मुलाकात

गाजियाबाद। व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम के प्रतिनिधिमंडल ने उप-श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद इंदिरापुरम में शॉपिंग मॉल्स में दुकानें खुलने पर ऐतराज जताया गया। इस पर उप-श्रमायुक्त ने कहा कि मंगलवार के दिन दुकान खोलने से पहले प्रत्येक दुकानदार को साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दुकान खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों ने डिप्टी लेबर कमिश्नर के समक्ष यह मुद्दा रखा कि जब इंदिरापुरम में मंगलवार के दिन सभी बाजार बंद रहते हैं तो शॉपिंग मॉल में दुकानों को खोलने की अनुमति क्यूं दी गई है। इस पर डिप्टी लेबर कमिश्नर ने कहा कि मॉल मे दुकानें खुलती रहेंगी।

उन्होंने अवगत कराया कि यदि किसी दुकानदार को मंगलवार के दिन भी दुकान खोलनी है तो इसके लिए पहले साइट पर जाकर पंजीकरण कराना पड़ेगा। दुकान में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के आधार पर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी। प्रत्येक कर्मचारी को सप्ताह में एक बार अवकाश देना होगा। इस संबंध में सभी रिकॉर्ड को मेंटेन करना जरूरी है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी कराए बगैर मंगलवार को दुकान नहीं खोली जा सकेगी। संगठन के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि अगर किसी दुकानदार को मंगलवार को दुकान खोलनी है, तो वह इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लेबर विभाग से परमिशन लेकर दुकान खोल सकता है। अन्यथा की स्थिति में दुकान का चालान काटा जा सकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी, चेयरमैन मोतीलाल बंसल, उपाध्यक्ष साकेत गोयल, कोषाध्यक्ष विनीत सिंघल आदि मौजूद रहे।