गाजियाबाद में ADM ने दुकानदार को जमकर कूटा, पत्नी पर किया था कमेंट

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के तुराब नगर मार्केट में एक अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के साथ आए दो युवकों ने दुकान में दो सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के साथ धमकी भी दी। युवकों ने दोनों ने कई थप्पड़ मारे। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही शॉप के मालिक को भी हड़काया। इससे पहले, दोनों सेल्समैन को एक दिन के लिए थाने में बंद करने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि एडीएम की पत्नी का इन सेल्समैनों से शॉपिंग को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद दुकान पर मौजूद सेल्समैंने ने महिला पर गलत कॉमेंट किया था। दुकानदारों द्वारा ग्राहकों पर कमेंट करने की पूर्व में भी कई शिकायतें आई  हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नही मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पश्चिम के 1 जिले में तैनात एडीएम का परिवार इंदिरापुरम क्षेत्र में रहता है। उनके यहां कोई घरेलू आयोजन होना है। जिसके चलते उनकी पत्नी 4 दिन पूर्व तुराबनगर मार्केट में एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी के लिए आई थी। आरोप है कि इस दौरान एक सेल्समैन ने उन्हें लेकर कोई कमेंट कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों सेल्समैन को हिरासत में लिया। बाद में एडीएम के कहने पर दोनों को छोड़ दिया।

बुधवार को एडीएम अपने दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन साजन और आशु की पिटाई करने के साथ दुकानदार को भी हड़का दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एडीएम काउंटर पर खड़े रहे और उनके साथ आए युवकों ने दोनों सेल्समैन का कालर पकड़कर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इस दुकान में कई महिलाएं भी शॉपिंग करने आई थीं। उनके सामने ये सब हुआ। मारपीट और ड्रामा देख महिलाएं भी सहम गईं। दोनों सेल्समैनों को सबक सिखाकर एडीएम और उनके साथ आए युवक वहां से चले गए। वहीं, दोनों सेल्समैन ने कहा कि वे उनके लिए कोई कमेंट्स नहीं कर रहे थे। मेडम अचानक नाराज हुईं, फिर बिना शॉपिंग किए वहां से चली गईं। एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय का कहना है कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर या सूचना नहीं मिली है। वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है, शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।