यूपीएसआईडीसी के प्रबंधक सहायक सिविल गिरफ्तार

  • भूखंड पर स्थलीय निरीक्षण किये बिना दे डाला उत्पादकता प्रमाण पत्र 

  • फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लिए लापरवाही सामने आई

धौलाना। पटाखा फैक्ट्री में धमाके के दौरान हुई दर्जन भर से अधिक मौतों पर पर शासन द्वारा लिए गए संज्ञान पर पहली गाज यूपीएसआईडीसी के प्रबंधक सहायक सिविल पर पड़ी है। धौलाना तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि चार जून को औद्योगिक क्षेत्र के एमजीआर के फेज वन में संचालित रुही इंड्रस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले के मामले में हुई जांच में सहायक प्रबन्धक सिबिल की भूमिका पाए जाने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया है। तहसीलदार प्रवीण कुमार के मुताबिक पिछले चार दिन से चल रही जांच के दौरान सहायक प्रबन्धक सिबिल की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई के निर्देश मिले।

बता दें कि यूपीएसआइडीसी के फेज वन में संचालित एफ 128 का भूखंड रुही इंड्रस्ट्रीज के नाम आवंटित किया गया। जिसे इलैक्टानिक एवं इलैक्टिक पार्ट बनाने के लिए स्वीकृत किया गया था। फैक्ट्री के संचालक ने फैक्ट्री को किराए पर दे दिया।इस दौरान जब सहायक प्रबन्धक सिविल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने सुविधा शुल्क लेकर भूखंड पर स्थलीय निरीक्षण किये बिना उत्पादकता प्रमाण पत्र पर इलैक्टानिक एवं इलैक्टिक निर्माण सामग्री मिली लिखकर दर्शाया जब कि चार जून को घटना के दौरान मौके पर प्लास्टिक प्लेट, विस्फोट सामग्री व कैमिकल आदि बरामद होने की पुष्टि हुई।तहसीलदार धौलाना प्रवीण कुमार ने थाना धौलाना में यूपीएसआईडीसी के सहायक प्रबन्धक सिबिल धीरज मिश्रा के खिलाफ सुसंगत धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।