हरियाणा से सस्ती शराब लाकर महंगे दामों में करते थे सप्लाई, अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने कार्रवाई तेज कर दी है। ताकि हरियाणा एवं दिल्ली समेत अन्य राज्यों से शराब लाकर चोरी छिपे तस्करी करने वाले तस्करों पर कार्रवाई की जा सकें। आबकारी विभाग की टीम ने दो ऐसे ही शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से सस्ते दाम में शराब खरीदकर क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के बाद उसे महंगे दामों में बेचने का काम करते थे। अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से अवैध शराब बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि वेब सिटी क्षेत्र में कुछ तस्कर बाहरी राज्यों की शराब चोरी छिपे बेच रहे है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा की टीम एवं वेब सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी के दौरान रोहित पुत्र कैलाश निवासी काजीपुरा एवं अंकित पुत्र धर्म सिंह निवासी बयाना थाना वेब सिटी को को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 60 पव्वा दबंग संतरा एवं असली संतरा देशी शराब बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वेब सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को लेकर जनपद में शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी की विभिन्न टीमों द्वारा नंदग्राम, वेव सिटी, ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद नगर, विजय नगर में छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। अवैध शराब के निर्माण और ब्रिकी को लेकर विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। दबिश एवं छापेमारी को लेकर कोई एक विशेष दिन निर्धारित नही किया गया है। तस्करों के लिए कार्रवाई लगातार जा रही है। नेशनल हाईवे, चेक पोस्ट व ढाबों पर भी आबकारी विभाग की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है।