दिल्ली से गाजियाबाद में आकर बेचता था हरियाणा की शराब, गिरफ्तार

गाजियाबाद। होली का पर्व भले ही समाप्त हो चुकी हो, लेकिन तस्करों का शराब तस्करी के लिए खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा हैं। तस्कर अभी भी चोरी छिपे शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर दिल्ली से गाजियाबाद में आकर तस्करी करता था। तस्करी करने के बाद आरोपी फिर अपनी दिल्ली सीमा में चला जाता था। जिस कारण पुलिस और आबकारी विभाग की टीम उसे पकड़ नही पा रही थी। आरोपी गाजियाबाद में लाइसेंसी शराब की दुकाने बंद होने के बाद और खुलने से पहले हरियाणा शराब को दो गुने दामों में बेचता था।

तस्कर को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग ने जाल बिछाया और जैसे ही वह हरियाणा शराब लेकर दिल्ली से गाजियाबाद में तस्करी करने के लिए पहुंचा, तभी आबकारी विभाग की टीम ने दबोच लिया। प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम एवं साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रविवार सुबह साहिबाबाद अंतर्गत राजीव कॉलोनी, जगजीवन राम कॉलोनी, मोहन नगर, शनि चौक आदि स्थानों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान सनी चौक गोल पार्क के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे आसिफ पुत्र आफताब निवासी 205 स्टैंड के पीछे सुंदर नगरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 100 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी गाजियाबाद में शराब तस्करी के लिए हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर उसे दिल्ली एवं गाजियाबाद में आकर तस्करी करता था। आरोपी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद और दुकान खुलने से पहले दो गुने दामों में बेचता था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा पिछले कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। सुबह जैसे ही शराब तस्करी के लिए आरोपी शराब लेकर गाजियाबाद में पहुंचा, तो टीम ने गिरफ्तार कर लिया।