गाजियाबाद में मासूम बच्ची की हत्या कर घर से 3 किलोमीटर दूर झाडिय़ों में फेंका शव

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में फिर 4 साल की बच्ची की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया हैं। बच्ची का शव घर से तीन किलोमीटर दूर एक कॉलोनी की झाडिय़ों में मिला। शरीर पर चोट के कई निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी (ट्रांस हिण्डन) डॉ. दीक्षा शर्मा ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की है। डीसीपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टीला मोड़ क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में 4 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ। परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल पर छानबीन की गई। घटना के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है।

मृतका बच्ची की पहचान 4 वर्षीय शिवानी उर्फ फुल्लो के रूप में हुई है। वो टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में फूफा अजय भाटी के घर पर रहती थी। बच्ची का असली पिता सलीम उर्फ संजू (हिन्दू वाल्मीकि) था, जिसकी पूर्व में मौत हो चुकी है। मां के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके चलते फिलहाल ये बच्ची 28 जनवरी 2022 से अपने फूफा अजय भाटी के पास रह रही थी। पीडि़त अजय भाटी ने बताया कि शिवानी शनिवार देर शाम घर के बाहर से ही लापता हो गई थी।

उसकी खोजबीन की, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद रविवार सुबह साढ़े 11 बजे बच्ची की लाश डिफेंस कॉलोनी से तीन किलोमीटर दूरी पर मिली। पंचशील कॉलोनी और कुटी के बीच में आवास-विकास की जमीन पर झाडिय़ों में ये शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि बच्ची की आंख के ऊपर और सिर में चोट का निशान है। ऐसा लग रहा है, जैसे बच्ची का शव यहां पर लाकर डाला गया हो। मामले की जांच की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।