ब्रांडेड कंपनी की छाप लगाकर बेचता था ऑनलाइन नकली जूते

नाइक व एडिडास के नकली 600 जूते समेत दुकानदार गिरफ्तार

गाजियाबाद। अगर आप ब्रांडेड सामान खरीदने निकले हैं तो सावधान रहें। शहर में कई मार्केट ऐसी हैं जहां ब्रांडेड की मुहर के नाम पर बहुत बड़ा धोखा चल रहा है। हर चीज पर यहां ब्रांडेड के नाम पर धड़ल्ले से बेची जा रही है। शोरूम से रेट कम होने के बावजूद भी आपको ऐसा बताया जाएगा कि आप असली-नकली में फर्क करना भूल जाएंगे। मगर असल में ये ब्रांडेड नहीं बल्कि नकली माल पर ब्रांडेड की मुहर लगाकर उसे असली के नाम पर बेचने का गोरखधंधा कर रहे है। ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते खरीदकर उन्हें ऑनलाइन (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि साईट) पर बेचते थे। ऐसे ही ब्रांडेड जूतें की सप्लाई करने वाली दुकान का साहिबाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जो कि नाईक व एडिडास कंपनी के नाम पर नकली जूते बेचकर लोगों के साथ ठगी करते है। पुलिस ने नकली कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए कंपनी मालिक को गिरफ्तार करते हुए करीब 600 जोड़ी नकली जूते बरामद किए है।
सीओ साहिबाबाद अलोक दुबे ने बताया कि नाइक और एडिडास कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी कि श्यामपार्क में एक जूते की दुकान है। जिसका दुकानदार नाइक और एडिडास के नकली जूते बेचकर कंपनी की छवि को धूमिल करने के साथ लोगों से ठगी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीमों को लगाया गया। बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली की शू बॉक्स डी-24 जिंद ल मार्किट श्याम पार्क एक्सटेंशन में ब्रॉडेंड कंपनी नाईक एवं एडिडास के नाम पर नकली जूते लोगों को बेचा जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक, एसएसआई संजीव कुमार की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कंपनी मालिक सौरभ मेहरोत्रा पुत्र गोपाल मेहरोत्रा निवासी रंजनीगंधा अपार्टमेंट द्वितीय तल को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से 133 जोड़ी एडिडास और 459 जोड़ी नाइक कंपनी के नकली जूते बरामद किया गया। साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया आरोपित ब्रांडेड कंपनी के अंकित मूल्य से कम पर बेचकर लोगों के साथ ठगी करता था। वह दिल्ली से जूते लाकर यहां बेचता था। बरामद जूतों की कीमत करीब पांच लाख रूपए है। आरोपित ने लॉकडाउन के दौरान ही दिल्ली से जूते लाकर क्षेत्र में और ऑनलाइन साइट पर प्रचार कर बेचता था। लॉकडाउन के दौरान काफी समय से दुकान बंद थी। अनलॉक में फिर से उसने कारोबार शुरू कर दिया।