20 रुपए कमाने के लिए बाइक से दिल्ली की शराब एनसीआर में करता था तस्करी

-अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर एनसीआर में तस्करी करने वाले तस्करों की निगरानी रखने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद के बीच सभी एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। आबकारी विभाग ने ऐसे ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से शराब खरीदकर एनसीआर में सप्लाई करते थे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों द्वारा दिल्ली से शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्र्ण रुप से अकुंश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग किया गया।

यह भी पढ़े : शराब विक्रेता को 5 रुपए अधिक लेना पड़ा भारी, लगा जुर्माना, पहुंचा जेल

चेकिंग के दौरान प्रथम टीम आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय द्वारा थाना लोनी बोर्डर क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर बाइक पर परिवहन करते हुए 45 पव्वे एंपायर नंबर वन देसी शराब के साथ दो तस्कर सतेंद्र पुत्र भगवान एवं अनिकेत पब्लिक को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दूसरी टीम में आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य द्वारा लोनी बॉर्डर थाने के पास इंद्रपुरी कट तस्कर गोपाल पुत्र ओमी को हीरो स्प्लेंडर बाइक समेत 12 हाफ बोतल एम्पायर मोटा संतरा 08 पव्वे देसी शराब गुलाब एवं 1 बोतल देसी शराब गुलाब दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े : शहर की खूबसूरती बढ़ाने को नगर निगम की अनूठी पहल, ट्रैफिक लाइट के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण बोर्ड मोह रहा मन

उन्होंने बताया पकड़े गये तस्कर बाइक द्वारा दिल्ली से अवैध शराब की तस्करी करते थे। दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर एनसीआर में लाकर सप्लाई करते थे। बता दें कि पकड़ा गया तस्कर शराब पर अंकित मूल्य पर 20 से 50 रुपए अधिक लेकर तस्करी करते थे। जिनके खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़े : ज्ञानवापी मस्जिद में नंदी के ठीक सामने मिला शिवलिंग, हिंदू पक्ष बोला, मिल गए बाबा