पार्षद मनोज गोयल की शिकायत का नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान

-ठेकेदार की लापरवाही, टेंडर के बाद भी नही लगा नया खंबा, नई तार खींचकर वैकल्पिक व्यवस्था शुरु

गाजियाबाद। वार्ड-72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सोमवार को सेक्टर-1 नाले वाली रोड, अंसल माल से एक्सप्रेस ग्रीन क्लाउड-9 होते हुए सेक्टर 2 की पुलिया की सड़क पिछले काफी दिनों से अंधेरा रहता था। निगम निगम द्वारा नए खंभों का टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम नही किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पूर्व में पार्षद मनोज गोयल ने नगर आयुक्त से करते हुए कहा था कि जब तक नए खंभे ना लगे तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। ताकि रात्रि में सड़क पर अंधेरा ना रहे और चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर अकुंश लग सके। अपराध भी रोशनी होने की वजह से कम होते हैं। नगर निगम द्वारा नई तार खींचकर वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है।

पार्षद ने कहा नगर आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कराई की जा रही है। उन्होंने कहा टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों के साथ शहर की जनता को भी भुगतना पड़ रहा था। नगर आयुक्त ने भी ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए है, जल्द ही नए खंभे लगाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी श्यामवीर भदौरिया, भाजपा नेता श्याम सुंदर सिंह भी उपस्थित रहे।