BJP विधायक सुनील शर्मा ने लव जिहाद पर बनी फिल्म के लिए सीएम से की पैरवी, विधायक बोले हिंदुु युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर कराया जाता है धर्म परिवर्तन

-सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाया जाए

गाजियाबाद। लव जिहाद पर बनी फिल्म द कनवर्जन को सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाने और टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। दरअसल, गैर धर्म में शादी पर बनी फिल्म द कनवर्जन 6 मई को रिलीज हो चुकी है। साहिबाबाद विधायक का कहना है कि जिस तरह एक धर्म के युवकों द्वारा हिंदुु युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही है। यह फिल उन सच्चाई को उजागर कर समाज को आईना दिखाने का काम करेगी। फिल्म के निर्माता और निर्देशकों की बहुत बड़ी हिम्मत है, जिन्होंने जनता के बीच एक सदेंश पहुंचाने के लिए यह फिल्म बनार्ई है।

सोमवार को विधायक सुनील शर्मा ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि लव जिहाद पर बनी यह फिल्म द कन्वर्जन को द कश्मीर मूवी की तरह यूपी में टैक्स फ्री किया जाए। कलावे की आड़ में जो टोपी वाले चेहरा छुपाना चाहते है। वो सलीम, मोहन बनकर राधा को चुराना चाहता है। रोज जिस रंग को ओढ़कर सूरज की किरणें आती हैं, कट्टरपंथ की तलवार से उस भगवे को कुछ लोग झुकाना का प्रयास कर रहे है।

सुनील शर्मा ने कहा सामाजिक विषय पर बनी यह फिल्म प्र्रदेश के सिनेमाघरों में शो अभी ना के बराबर चल रहे हैं। जबकि जनपद में 10 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स होने के बाद भी यह फिल्म नही लगी है। आरोप लगाया कि यह बॉलीवुड माफिया की एक बड़ी साजिश है। क्योंकि इस फिल्म को देखकर हिंदु समाज में जागरुकता आएगी और हमारी बहन-बेटियां भी इस सच्चाई से वाकिफ होगी, जिससे टोपी वालों का पर्दाफास होगा। इसी से बॉलीवुड के माफियाओं द्वारा फिल्म के शो प्रसारित नही हो रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस फिल्म को तत्काल टैक्स फ्री कर फिल्म को सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाने की मांग की।