बचाव के लिए जरुरी है टीकाकरण: मेयर

दो दिवसीय वैक्सीनेशन सेंटर का मेयर ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। देश में कोरोना ने बहुत तबाही मचाई है, जिसे सबने देखा है। कोरोना से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन अच्छा विकल्प है। जनपद में बड़ों के साथ ही किशोरों ने भी टीकाकरण में रुचि दिखाई है और टीका लगवाया है। अब बारी बच्चों की है। सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए उन्हें टीका जरूर लगवाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसने करोड़ों लोगों की जिंदगी को सुरक्षित किया है।सरकार देश की जनता को कोविड टीका मुफ्त मुहैया करा रही है। कोरोना से बवाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। यह बातें शनिवार को नेहरू नगर होली चाइल्ड स्कूल के सामने सामुदायिक भवन में दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन केम्प का उद्घाटन करते हुए मेयर आशा शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कोरोना का खतरा अभी टला नही है, इसलिए मास्क और कोरोनागाइड लाइन का पालन करें। पूर्व में कोरोना शांत था, इसका यह मतलब नही की कोरोना चला गया है। हम सब की लापरवाही के चलते ही फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे है। टीकाकरण और मास्क जरूरी लगाए। पहली और दूसरी डोज की उम्र 12 वर्ष से 59 वर्ष तक कि आयु के लिए एवं पहली दूसरी एवं बूस्टर डोज 60 वर्ष एवं उसके अधिक आयु के लिए लगेगी। इस दौरान पार्षद अनिल स्वामी, भाजपा नेता अमर दत्त शर्मा, करण शर्मा, पार्षद ललित कश्यप आदि लोग शामिल रहे।