वैक्सीनेशन में नंबर-1 बना पार्षद द्वारा गोद लिया गया वैशाली का वैक्सीनेशन सेंटर

गाजियाबाद। जनपद के सेंटरों पर आयोजित प्रथम डोज टीकाकरण महाभियान में सेक्टर-1 वैशाली वार्ड- 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहले स्थान पर रहा। भाजपा पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर-1 वैशाली वार्ड-72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को गोद दिया गया था। इस सेंटर प्रबंधक की डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम की मेहनत के बदौलत जिला गाजियाबाद में कोरोना की वैक्सीन लगाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के नेतृत्व में गुरूवार को डॉ रितु वर्मा और उनकी पूरी टीम को फुलों का गुलदस्तां भेंटकर सम्मन्नित किया गया। 4 मार्च से बिना रुके इस सेंटर पर कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया। इसी के प्रणाम स्वरूप इस सेंटर की मेहनत से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डॉ रितु वर्मा द्वारा क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा किए गए सहयोग की भी प्रशंसा की गई। कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर में लोगों की रक्षा के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत की गई थी। वैक्सीनेशन महाअभियान में अपनी भागदारी निभाते हुए भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को गोद लिया और टीकाकरण के लिए लगातार वैक्सीनेशन शुरू कराया। इस सेंटर में 1 लाख 20 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वहीं डॉ रितु वर्मा का कहना है कि यह कार्य पार्षद के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। वह प्रतिदिन व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते थे और वैक्सीन की डोज लेने के लिए आ रहे लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण तेजी में तेजी के लिए लगातार संपर्क में रहे। उनकी सतर्कता के चलते ही क्षेत्र का एक भी सदस्य वैक्सीन से अछूता नही है। पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर काफी भयावह थी। जिसे आज भी सोचकर रूह कांप उठती है। क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास दिखाकर टीकाकरण अभियान में अपना योगदान दिया है। वह बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार, डॉक्टर एसएन शर्मा, मंडल मंत्री शुभम सिंह, श्याम सुंदर सिंह, केएल शर्मा, भूपेंद्र यशपाल जग्गी, दुष्यंत गौतम, पूजा मेहरा, ममता त्रिपाठी, नीतू जैन, पवित्रा, रश्मि, मोहित, गौरी, शिखा चौधरी आदि क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।