गाजियाबाद मामले में अखिलेश ने योगी को घेरा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र में छात्र अनुराग की मौत के बाद इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को डांटते हुए मोदीनगर एसडीएम का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एसडीएम धरने पर बैठी मृतक बच्चे की मां को डांट रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो पहले से ही हो था, मगर शुक्रवार को पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने भाजपा के राज में…. लिखकर यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए जैसे ही ट्वीटर पर ट्वीट किया और फिर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

वहीं इस मामले में एसडीएम के बचाव में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह खुद उतर गये है। उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि महोदय, वीडियो को कट करने के बजाए पूरा देखे। जाम के कारण हजारों लोग कितने परेश हो रहे थे। एसडीएम के प्रयास को पूरा देखना होगा।

काफी देर तक एसडीएम ने परिजनों को समझाया। जो लोग भड़काने का काम कर रहें थे, उनको डांट रही थी। बच्चे के परिवार से पूरी सहानुभूति थी और आगे भी रहेगी। जिले में धारा 144 लागू है। ऐसी स्थिति में मोदीनगर एसडीएम ने जिस तरह सूझबूझ का परिचय दिया है वह सही है। उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 129 व 130 का प्रयोग भी नही किया।

धरने पर बैठी महिला रोते हुए हुए कहती है कि तरीका आपने बिगाड़ा है मैम, कितनी बार हाथ जोड़-जोड़कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है, मगर कोई कार्रवाई नही हुई। वहीं एसडीएम डांटते हुए कहती है कि कोई चीज समझती नहीं हो। फिर धरने पर बैठी महिला रोते हुए कहती है कि क्या समझें मैम, आप समझाओ। जिसके बाद एसडीएम डांटते हुए कहती है कि कितनी देर से समझा रही हूं, कितनी बार समझाऊं। समझने के लिए तैयार ही नहीं हो।