शराब तस्करों पर मिलकर करेंगे प्रहार: नोडल अधिकारी

-अवैध शराब की बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई, लाइसेंस होगा निरस्त

-शराब विक्रेताओं के साथ बैठक में सहयोग करने की अपील की

गाजियाबाद। होली पर्व एवं पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तस्करी की शराब पर प्रहार करने के लिए रणनीति बनाई है। बुधवार को कलेक्टे्रट स्थित महात्मा गांधी सभागार में पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारी एवं एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सुरेश सिंह, आशीष पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह, रमा शंकर सिंह, शीलम मिश्रा, विवेक दुबे को साफ कहा कि अवैध/नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि अवैध तरीके से शराब बेचते पाए जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। शराब व्यवसायियों से कहा कि वह अपने अधिष्ठान से अवैध अथवा नकली शराब की बिक्री न होने दें। बैठक में समस्त शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी हालत में अवैध तथा नकली शराब की बिक्री उनके स्तर से न की जाए। नोडल अधिकारी ने सभी शराब विक्रेताओं से अपील की कि अगर किसी के द्वारा अवैध/नकली शराब बेचने की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं एवं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अवैध तरीके से शराब बेचने पर संबंधित दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। पंचायत चुनाव तथा होली का त्यौहार काफी संवेदनशील होता है, इसलिए सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। पंचायत चुनाव तथा त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। चुनाव तथा होली पर शराब की खपत ज्यादा होती है। इस समय अवैध शराब की बिक्री की कोशिश भी ज्यादा की जाती है, इसलिए इस समय शराब बिक्री पर कड़ी निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने शराब व्यवसायियों से कहा कि वह अपने अधिष्ठान से अवैध अथवा नकली शराब की बिक्री न होने दें। शराब की दुकानों व कार्यरत कर्मचारियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने चेताया कि शिकायत में पुष्टि होने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी। शराब व्यवसायियों से अपील की कि अवैध शराब बेचने वालों की सूचना उनके या आबकारी अधिकारियों के मोबाइल, व्हाट्सएप पर दे सकते हैं। बैठक में सभी आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।