30 लाख रुपए के लिए ढाई लाख रुपए में दी महिला की सुपारी, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। 30 लाख रुपए के लिए महिला की हत्या व लूट का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल, कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से घर की रेकी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि महिला पर 30 लाख रुपए का बकाया होने के चलते महिला की हत्या और उसके घर लूट की योजना बनाई हुई थी। मगर पुलिस ने उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने सोमवार को थाना शालीमार गार्डन एसीपी ज्ञानप्रकाश राय की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान थाना शालीमार गार्डन प्रभारी रवि शकंर पाण्डेय की टीम ने मुजीब पुत्र कल्लू निवासी फरमान ट्रांसपोर्ट विजय कोट मार्केट शास्त्री पार्क दिल्ली, इमरान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली और नदीम पुत्र इकराम निवासी परवाना मार्ग नई गोविन्दपुरा कृष्णा नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया मुजीब और इमरान नदीम के यहां रहकर छोटा हाथी (गाड़ी) चलाते थे। नदीम के घर के पास रहनी वाली शीतल उर्फ तबुस्सुम पत्नी आसिफ निवासी नाले के पास शालीमार एक्सटेंशन को वर्ष 2018 में 30 लाख रुपए बिजनेस में पार्टनरशिप के चलते दिए थे। बार-बार रुपए मांगने पर वह नहीं दे रही थी। रुपए नही देने पर नदीम ने शीतल को मारने और उसके घर लूट करने के लिए मुजीब और इमरान को ढाई लाख रुपए की सुपारी दी। वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल भी दी। मुजीब और इमरान शीतल को मारने के लिए रात को करीब 11 या 12 बजे उसके घर जाते थे, मगर घर में कोई न कोई होने के कारण वारदात को अंजाम नही दे पा रहे थे। उन्होंने प्लान बनाया कि घर के पास खड़े हो जाएंगे, जब शीतल घर से बाहर निकलेगी तो उसकी हत्या कर लूट कर लेंगे।

पिछले काफी समय से दोनों रैकी कर रहे थे, मगर अपने मंसूबों में कभी कामयाब नही हुए। नदीम को विश्वास दिलाने के लिए घटनास्थल की लोकेशन एवं वीडियो तथा बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजते थे। 15/16 की रात को भी दोनों शीतल के घर गए थे, मगर दरवाजा बंद होने और बाहर कई जोडी चप्पल होने के कारण बाहर इंतजार करते रहे। मगर वह घर से बाहर नही निकली, जिसका वीडियो बनाकर दोनों ने नदीम को भेजी थी। सोमवार को फिर से वारदात को अंजाम देने के लिए नदीम दोनों के साथ शीतल उर्फ तबुस्सुम की हत्या और लूट के इरादे से आये थे। मगर उससे पहले पुलिस ने ही पकड़ लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।