यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यशोदा कौशांबी ने किया मेडिकल वैल्यू ट्रैवेल सुविधाओं का प्रदर्शन

भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: डॉ. पीएन अरोड़ा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट को उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखाने के लिए आयोजित किया गया है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। इस आयोजन के माध्यम से 2 हजार से ज्यादा एग्जीबिटर्स अपने उत्पादों को देश और दुनिया के उद्यमियों, एक्सपोर्टर्स के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस दौरान स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित किया जा रहा है। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी, गाजियाबाद के सीमडी डॉ पीएन अरोड़ा ने कहा कि हम इस एग्जीबिशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को अपनी विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं और हमारा इंदिरापुरम गाजियाबाद में आने वाला 1200 बेड का यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल इन सुविधाओं को प्रदान करेगा।

जल्द ही ग्रेटर नोएडा में 300 बेड का एक और हॉस्पिटल भी तैयार किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि हर क्षेत्र के व्यक्ति को चिकित्सा का लाभ मिलें। उपचार के लिए उसे कहीं दूर न पड़े। भविष्य में बड़ी से बड़ी बीमारी का उपचार के लिए अब लोगों को दिल्ली या फिर मुंबई के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश संभावनाओं से भरा प्रदेश है। एक जिला-एक उत्पाद के माध्यम से प्रदेश में कारोबार बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री ब्रिजेश सिंह ने यशोदा हॉस्पिटल के लगाए गए स्टॉल पर विजिट किया। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री विशेष तौर पर स्टॉल पर आए और उन्होंने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समूह द्वारा लाये जा रहे विश्व स्तरीय हॉस्पिटलों की सराहना की और हॉस्पिटल प्रबंधन का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान हेल्थ सेक्रेटरी रंजन कुमार (आईएएस), रविंद्र कुमार (आईएएस) सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश, मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे (आईएएस) ने भी यशोदा हॉस्पिटल स्टॉल को विजिट किया।