पत्नी के गम में जहर खाकर युवक पहुंचा एसएसपी ऑफिस

-एसएसपी कार्यालय पहुंच कर बोला जेल जाने से अच्छा मर जाऊं साहब

गाजियाबाद। पत्नी के 16 जुलाई से लापता होने पर कहीं पता नहीं चलने पर गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे परेशान पति ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जहर खा लिया। जहर खा लेने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसवालों को जहर खाकर की बात बताई। आनन-फानन में सुमित उर्फ मोनू चौधरी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का कहना था कि जब हर कोई मुझ पर शक कर रहा है, तो जेल जाने से बेहतर है कि खुद मर जाऊं। गुरुवार दोपहर मोनू बदहवास हालत में एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने कार्यालय पर खड़े पुलिसकर्मियों को बताया कि वह रैट किलर खाकर आया है। इसके साथ ही उसने अपना हाथ बढ़ाकर सुसाइड नोट पुलिस वालों को थमा दिया। यह सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत गाड़ी में डालकर मोनू को अस्पताल भिजवाया।

मोदीनगर क्षेत्र के गांव उझैड़ा निवासी मोनू ने करीब आठ महीने पहले नेहा चौधरी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों कविनगर थाना क्षेत्र की मानसरोवर पार्क कॉलोनी लालकुआं में रह रहे थे। 16 जुलाई की दोपहर करीब ढाई बजे नेहा चौधरी संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई। पीडि़त के अनुसार पुलिस ने करीब 3 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की थी। अभी तक पत्नी का कुछ पता नहीं चल रहा। मोनू ने कहा कि तब से वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है। मोनू ने सुसाइड नोट में जितेंद्र नामक युवक समेत कई युवकों के नाम लिखे हैं।

आरोप है कि उन्होंने उसकी पत्नी को गायब कर दिया है। हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनका मोनू और नेहा से क्या संबंध है। मोनू ने यह भी लिखा है कि नेहा से लव मैरिज करने के बाद परिवार, रिश्तेदार सब दूर हो गए। इसलिए वह घर से अलग रह रहा था। अब पत्नी के गायब होने के बाद कोई उसका साथ नहीं दे रहा है। पुलिस भी नहीं सुन रही है। ऐसे में उसके पास करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। वहीं,एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि कविनगर थाने में इस संबंध में पहले कोई शिकायत दी गई। इसकी जांच कराई जाएगी।इसमें जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।