विश्व रक्तदान दिवस पर युवाओं में दिखा जोश

50 ने रक्तदान कर दी निभाई अपनी जिम्मेदारी

गाजियाबाद। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशाम्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 50 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में युवा काफी संख्या में आगे बढ़कर आए और कुछ डोनर तो ऐसे थे जिन्होने 12वीं से 15वीं बार भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने किया।

डॉ. पीएन अरोड़ा ने रक्तदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सकता है। रक्तदान जरूर करें, किसी भी प्रकार की गलतफहमी न करें, बीमार व्यक्ति द्वारा रक्तदान न किया जाए, स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए।

रक्तदान से कोई नुकसान नहीं हैं। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। खून का दान करने के न सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं, बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है। ब्लड बैंक के संचालन में प्रमुख भूमिका ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सचिन रस्तोगी एवं कैलाश पप्नोइ ने की।