हिंडन खादर में चला आबकारी विभाग का डंडा, शराब की भट्टी ध्वस्त

 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट
खादर क्षेत्र में हिंडन किनारे आबकारी विभाग ने ढूंढी शराब
50 हजार की लागत से लाखों कमाने की जुगत में थे माफिया

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दबिश के दौरान जहां शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब बरामद किया है। हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है। समय-समय पर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई तो करती है। लेकिन कच्ची शराब के कारोबारी कुछ समय बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं। हिंडन खादर क्षेत्र इन दिनों कच्ची शराब माफिया का भले ही मुख्य अड्डा बन गया है। लेकिन आबकारी विभाग की टीम और उसका मुखबिर तंत्र निरतंर सक्रिय है। यही वजह है कि इधर शराब माफिया अपनी भट्टी को जलाते है, उधर आबकारी विभाग की टीम धावा बोल देती है। ऐसा नहीं है कि पुलिस के मामला संज्ञान में नहीं है। लेकिन जान कर सब अंजान बनकर बैठी हुई है। जब हिंडन का पानी नीचे उतरता है, तब भट्टियां संचालित होती हैं। ऐसे में हिंडन के बीच रेत के टापू बन जाते हैं।

इन टापूओं तक भट्टी संचालक तो तैरकर या हवा भरे ट्यूब के जरिए पहुंच जाते हैं, लेकिन आबकारी टीम नहीं पहुंच पाती है। जब भी आबकारी विभाग की टीम दबिश देती है तो उससे पहले ही शराब माफिया तक उसकी खबर पहुंच जाती है। जिस कारण शराब माफिया अब तक आबकारी विभाग की पकड़ से दूर है। कच्ची शराब के कारोबार में आबकारी विभाग आधा दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने के साथ उन्हें सहयोगी की भी अपील कर रहा है।

इसी क्रम में एक बार आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन में दबिश देकर 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर करीब 800 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। दरअसल शराब बनाने में शराब माफिया की लागत करीब 40 से 50 हजार रुपए की होती है। जहां शराब माफिया 50 हजार खर्च करने के बाद उससे लाखों रुपए कमाने की उम्मीद में रहते है। मगर पिछले करीब दो वर्षों से देखा जाए तो शराब माफियाओं को सिर्फ इस कारोबार में नुकसान के सिवा कुछ नही मिला है। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा बुधवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत थाना टीला मोड़ एवं थाना लोनी के अंतर्गत रिस्तल, भूपखेडी, भनेडा, जावली हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान भूपखेड़ी के पास से लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 800 किलोग्राम लहन व उपकरण बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई की कर रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। साथ ही प्राप्त सूचना पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है, अवैध शराब की शिकायत अब ग्रामीण खुद विभाग को दे रहे है। जिस पर कार्रवाई करने में भी आसानी हो रही है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।