-वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन कर सुरक्षा का रखें ध्यान: अभिनव गोपाल
-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी का सीडीओ ने दिया संदेश
उदय भूमि
गाजियाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को नंदग्राम मरियम नगर स्थित क्राइस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने अपील करते हुए कहा कि बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन संचालित ना करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। शराब पीकर या नशे की हालत और अस्वस्थ स्थिति में वाहन ना चलाए। गलत दिशा में वाहन ना चलाए,तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। ड्राइविंग नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने मानव-श्रृंखला बनाई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में ‘नागरिकों में जागरूकता दिखाई दे रही है और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हम सभी का सड़क पर यात्रा करते समय मूल मंत्र होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन)केडी सिंह गौर,एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय,एआरटीओ मनोज कुमार मिश्रा,यात्री एवं मालकर अधिकारी मनोज कुमार,राजेश्वर कुशवाहा,संभागीय निरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम,संभागीय निरीक्षक विवेक खरवार,जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी,ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष चौहान एवं एनजीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।