सर्वोदय विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सेलेंस की मिलेगी सौगात

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने प्रस्तावित भूमि का जायजा लिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बुराड़ी विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दरम्यान कादीपुर गांव में सर्वोदय विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सेलेंस का निर्माण करने के संबंध में चर्चा की गई। डिप्टी सीएम सिसोदिया के साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री भी थे। कादीपुर गांव में सर्वोदय विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सेलेंस के निर्माण के लिए भूमि प्रस्तावित की गई है। इस भूमि को मनीष सिसोदिया ने मौके पर जाकर देखा। दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा व्रूवस्था में सुधार लाने और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में अब बुराड़ी विधान सभा क्षेत्र में सर्वोदय विद्यालय और स्कूल आॅफ एक्सेलेंस का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कादीपुर गांव में प्रस्तावित भूमि का डिप्टी सीएम सिसोदिया ने जायजा लिया है। वहां करीब 10 हजार बच्चों को बेहतर शिक्षा के विकल्प मुहैया कराए जाएंगे। इस दरम्यान डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि निकट भविष्य में यह देश के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा नीति सर्वोत्तम है। इस शिक्षा नीति की चर्चा आज देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। दिल्ली की बेहतर शिक्षा प्रणाली को अन्य राज्य सरकारें अपने यहां लागू करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को बेहतर एवं ज्ञानवर्द्धक शिक्षा दी जा रही है। नतीजन आज प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने को उतावले हैं।

उधर, दिल्ली के स्कूलों में बेहतर कार्य किया गया है। परिणाम में भी काफी सुधार आया है। यह सभी स्कूल 12वीं कक्षा तक के हैं। इनमें वह स्कूल हैं जिसमें एक ही स्कूल से 50 बच्चों ने नीट और जेई तक क्वालीफाई किया है। पिछले 4 साल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम पब्लिक स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं। दिल्ली में काफी स्कूल आज अच्छी स्थिति में है। शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार निरंतर प्रत्यनशील है। धरातल पर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।