यीडा क्षेत्र में किसानों से भूमि खरीदने का काम तेज

प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित महत्वपूर्ण योजनाओं के काम में आएगी तेजी

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किसानों से जमीन खरीदने का काम तेज हो गया है। प्राधिकरण किसानों से सीधे जमीन खरीद रहा है। इस काम में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए कोई ओएसडी शैलेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर उनसे सीधे मुलाकात कर सकते हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तमाम महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही है। इसमें मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, टॉय सिटी समेत तमाम परियोजनाएं शामिल है।

इन परियोजनाओं के लिए अधिकतर जमीन खरीदी जा चुकी है। बची हुई जमीन को खरीदने का काम भी तेजी के साथ चल रहा है। प्राधिकरण किसानों से सीधे जमीन खरीद रहा है। इस काम में किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए ओएसडी शैलेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओएसडी शैलेंद्र सिंह किसानों की हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटा रहे हैं। दरअसल किसानों की जमीन खरीदने में बिचौलिए अपनी भूमिका में आ जाते हैं। प्राधिकरण में किसानों के काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाते हैं।

बिचौलिया किसान से काम कराने का वादा करते हैं। जबकि काम स्वत: हो जाता है और इसका फायदा बिचोली उठाते हैं। शैलेंद्र सिंह ने किसानों से कहा है कि वह सीधे उनके पास आएं किसी बिचोलिए के झांसे में ना आए। किसानों के लिए 24 घंटे उनके दरवाजे खुले हैं। उनके कामों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।सीईओ के निर्देशानुसार किसानों से भूमि खरीदने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। किसानों से संवाद कर भूमि खरीद प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। यदि किसान किसान को किसी तरह की परेशानी है या कोई उन्हें बरगला रहा है या फिर किसी तरह से दबाव डाल रहा है तो वह सीधे ओएसडी से आकर मिलें। यदि किसी किसान ने पूर्व में कंसेंट दे रखा है और उनकी जमीन नहीं खरीदी गई है तो वह आकर मिलें। यदि कोई राजस्व कर्मी या फिर कोई व्यक्ति प्राधिकरण के नाम पर उन्हें परेशान कर रहा है तो वह इसकी जानकारी ओएसडी कार्यालय में दें।
शैलेंद्र सिंह
ओएसडी
यमुना प्राधिकरण