फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में 20 बड़ी कंपनियों ने दिखाई रूचि 7 नवंबर को लखनऊ में होगी प्री बिड मीटिंग

फिल्म सिटी की परियोजना पीपीपी मॉडल पर विकसित होगी। इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस परियोजना को लेकर 7 नवंबर को लखनऊ में प्रीबिड मीटिंग होगी। इस बैठक में फिल्म उद्योग से जुड़ी 20 बड़ी कंपनी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव नियोजन, प्रमुख सचिव सूचना, प्रमुख सचिव एमएसएमईऔर यमुना प्राधिकरण के सीईओ भाग लेंगे।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में देश विदेश की कई बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही है। पिछले महीने यमुना प्राधिकरण द्वारा निकाले गये ग्लोबल टेंडर के बाद दो दर्जन से अधिक कंपनियों प्रोजेक्ट को लेकर आगे आई है। फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर लखनऊ में 7 नवंबर को प्री बिड मीटिंग होगी। मीटिंग में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, यमुना प्राधिकरण के सीईओ मौजूद रहेंगे और कंपनियों के प्रतिनिधियों को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के टेंडर शर्तों सहित प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। बैठक में कंपनियों के प्रतिनिधि टेंडर और कंसेशन एग्रीमेंट को लेकर अपनी बात रखेंगे। अगर कोई बेहतर सुझाव आता है तो शासन स्तर पर उस पर भी अमल करने की कार्रवाई की जाएगी।
फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रॉजेक्ट में शामिल है। यूपी कैबिनेट ने यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए 15 अक्टूबर को ग्लोबल टेंडर जारी किया गया था। टेंडर का प्रकाशन भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर में भी किया जाएगा। 1000 एकड़ में बनने वाले फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जाएगा। उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी कंपनियां इस प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। यमुना सिटी में प्रस्तावित फिल्म सिटी अत्याधुनिक और हाईटक होगा और यह हॉलीवुड की टक्कर का होगा। उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की सोच को ध्यान में रखते हुए मेगा इनवेस्टमेंट प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म सिटी परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इसमें फिल्म से जुड़ी हर गतिविधि को मंजूरी दी गई है। यहां पर फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज करने तक की सुविधा मिलेगी। यानी इंटरटेनमेंट, ओटीटी, ब्रॉडकास्टिंग, वी इफेक्ट, प्रोडक्शन हाउस, अपलिंकिंग, डाउनलिंकिंग सहित फिल्म और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी समस्त गतिविधियां यहां चल सकेंगी। फिल्म सिटी का प्रपोजल तैयार करने में फिक्की, सीआईआई, बांबे फिल्म इंडस्ट्री सहित कई अन्य देशों के फिल्म इंडस्ट्री और उद्योग से जुड़े लोगों के सुझाव को सम्मिलित किया गया है। फिल्म सिटी की परियोजना पीपीपी मॉडल पर विकसित होगी। इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस परियोजना को लेकर 7 नवंबर को लखनऊ में प्रीबिड मीटिंग होगी। इस बैठक में फिल्म उद्योग से जुड़ी 20 बड़ी कंपनी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव नियोजन, प्रमुख सचिव सूचना, प्रमुख सचिव एमएसएमईऔर यमुना प्राधिकरण के सीईओ भाग लेंगे।