OSD शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज

प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रहा अभियान, 63 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की साइट पर काम शुरू होने के बाद यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले बढ़े हैं। यह कारण है कि पिछले 1 महीने में प्राधिकरण ने 63 मुकदमे दर्ज कराए हैं। जबकि 288 लोगों को नोटिस जारी किए गए। प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है।
जेवर एयरपोर्ट परियोजना किस साइट पर काम शुरू हो गया है। वहां पर समतलीकरण का काम और चारदीवारी बनाई जा रही है। जेवर एयरपोर्ट की साइट पर काम शुरू होने के साथ ही यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ गया है। लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं। यमुना प्राधिकरण भी अतिक्रमण को लेकर सजग है। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

shailendra-singh-osd-yamuna-authorityयमुना प्राधिकरण ने पिछले 1 महीने में अतिक्रमण करने वाले 63 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले 288 लोगों को नोटिस जारी किया है ताकि वह अतिक्रमण हटा लें। यमुना प्राधिकरण ने नोटिस जारी करके लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। अगर वह अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्राधिकरण खुद कार्रवाई करेगा। दरअसल लोगों को जमीन की कीमतों में आई बढ़ोत्तरी का लोभ आ गया है। इस कारण क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है। कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित ढ़ंग से अतिक्रमण किये जाने की जानकारी मिली थी। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर में तेजी लाई गई है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से भू-माफिया और अवैध अतिक्रमण करने वालों में खौफ है। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। नोटिस भी जारी किए गए हैं ताकि अतिक्रमण रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।