समस्याएं निपटाने को सीईओ रितु माहेश्वरी गंभीर

विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक की

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को सेक्टर-105 की समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहतों संग बैठक की। बैठक में सिविल, जल, विद्युत यांत्रिक, स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को जल विभाग ने विगत कराया कि 5 में से 4 काम पूर्ण हो चुके हैं। शेष एक कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। डीप सीवर लाइन के 80 मीटर पैच का अनुरक्षण कार्य अभी तक नहीं किया गया है। जल विभाग ने बताया कि यह कार्य जल निगम के माध्यम से होना है। सीईओ ने निर्देश दिए गए जल निगम को पत्र भेजकर समन्वयत बनाकर 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कराने कराया जाए। अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। गंगाजल सप्ताई एवं पानी की गुणवत्ता के लिए निर्देश दिए कि सेक्टर से पानी का सैंपल कलेक्ट किया जाए। यदि गंदे पानी की शिकायत मिलती है तो विभागीय जिम्मेदारी नियत कर कार्यवाही की जाएगी। सेक्टर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सेक्टर एवं नालियों की सफाई कराई जाए। पार्कों का अनुरक्षण एवं ओपन जिम के निर्माण के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्व में प्राधिकरण द्वारा नोएडा के अन्य सेक्टरों में स्थापित ओपन जिम की कमियों एवं शिकायतों का परीक्षण कर कार्यवाही की जाए। ग्रीन बेल्ट की बाउंड्री व बेंच, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, जर्जर इलेक्ट्रिक पोल, पैनल के संबंध में आरडब्ल्यूए से वार्ता कर संबंधित समस्याओं का निदान कराया जाए। सेक्टर के सभी एंट्री गेट पर सौंदर्यीकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।