डॉ के एन मोदी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता मौन रैली निकाली

मोदीनगर। डॉ के एन मोदी ग्लोबल स्कूल की कपड़ा मिल शाखा के शिक्षकों तथा बच्चों ने स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता जागरूकता मौन रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली की शुरुआत में स्कूल के प्रांगण में एक बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में उनके स्वच्छता के संदेश को दोहराया। तत्पश्चात विद्यालय की संयुक्त उप प्रधानाचार्या रितु अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली स्कूल के पीछे सी लाईन इलाके में निकाली गई।

इस रैली में कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान सभी छात्र- छात्राओं का अनुशासन देखने योग्य था । इस अवसर पर छात्रों ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए अपने हाथों में स्वच्छता संदेश लिखी तख्तियाँ थामी हुई थीं। रैली के अंतिम पड़ाव में विशु नैन तथा रिया शर्मा शिक्षिकाओं ने स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। रैली बच्चों द्वारा लिए गए लाल तथा सफेद रंग के छाते आकर्षण का मुख्य केंद्र रहें। इस अवसर पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर प्रेरणा र्मा, दिव्या वर्मा, नेहा गुप्ता,श्रुति पंथ तथा शिवि उपस्थित रहें।