लंदन के केंड्रिक ग्रामर स्कूल के बच्चों ने दिव्यांग बच्चों को दिए गिफ्ट

गाजियाबाद। लंदन के केंड्रिक ग्रामर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने गुरुवार को गाजियाबाद में भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा संचालित भागीरथ स्पेशल स्कूल पहुंचकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ मौज-मस्ती करने के साथ ही उन्हें गिफ्ट भी वितरित किए। बच्चों ने कहा कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से थोड़ा अलग होते हैं, लेकिन इन बच्चों की छोटी छोटी खुशियां देखते ही बनती हैं। उन खुशियों का हिस्सा बनने की एक कोशिश के तहत हमने दिव्यांग बच्चों से मिलने का ये सिलसिला शुरू किया है। इन मेहमानों से गिफ्ट पाकर स्पेशल स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी बेहद खुश नजर आए।

संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने बताया कि यहां बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावा वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाती है. ताकि बच्चे स्वावलंबी बन सकें . उन्होंने लन्दन से आये बच्चों को धन्यवाद प्रेषित किया और उनकी दिव्यांगजन के प्रति भावना की सराहना की. यह विशेष विद्यालय भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए 23 सालों से संचालित है जिससे अब तक हजारों दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।