अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी को देखने का उठाएं आनंद

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में कल से होगी प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नागरिक बुधवार से अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी को देखने का आनंद उठा सकेंगे। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और स्कूली बच्चों की टेंट पेगिंग (घोड़े पर बैठकर 6 मिनट 4 सेकेंड में भाले से भूमि पर रखे सफेद प्लेट जैसे टुकड़े को छेद कर उठा लेने की) प्रतियोगिता होगी। यह जानकारी भारतीय टेंट पेगिंग टीम के कोच अहमद अफसर, कमेंटेटर अथर और हाईटेक स्कूल (गाजियाबाद) के चेयरमैन डॉ. विहंग गर्ग ने दी। अहमद अफसर के मुताबिक 1965 से शुरू टेंट पेगिंग प्रतियोगिता में कई बार भारतीय घुड़सवारों का दबदबा रहा है। जीबीयू में इससे पहले 2015 में यह प्रतियोगिता कराई गई थी। अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग फेडरेशन, एक्वेस्टेरियन, घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया और युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। 3 वर्ग में इस प्रतियोगिता का चयन किया जाएगा, जिसमें 3 से 7 मार्च तक कुबेर नेशनल एक्वेस्ट्रायन चैम्पियनशिप टेंट पेगिंग, राष्ट्रीय टेंट पैगिंग टीम के चयन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें देशभर से बीएसएफ, आसाम रायफल्स, इंडियन नेवी, प्रेसिडेंट्स बॉडी गाडर््स, 61वीं कैवलरी, वेस्टर्न कमांड, नॉदर्न कमांड, आर्मी ट्रेनिंग सहित सभी प्रदेशों की पुलिस, आईटीबीपी, रॉयल राइडिंग क्लब, हाईटेक कॉलेज गाजियाबाद, मयूर क्लब, पॉथवे क्लब समेत बड़ी संख्या में घुड़सवारी के लिए क्लब के महारथी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनमें से टेंट पेगिंग स्पर्धा के 5 सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार भारतीय टीम में चयनित होंगे। जीबीयू ग्राउंड पर 12 से 14 मार्च के बीच कुबेर वल्र्ड कप क्वालीफायर टेंट पेडिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें चयनित भारतीय टीम के अलावा अमेरिका, रूस, पाकिस्तान, कतर, बेलारूस व बहरीन जैसे देश हिस्सा लेंगे।